mouse ka arth


mouse एक input device होता है mouse एक प्‍लास्टिक का बना होता है जिसका आकार एक चूहे के जैसा होता है । इस mouse को दो प्रकार से बनाया गया है एक में दो बटन  और स्‍क्रोल बाल लगी  होती है और दूसरे में दो बटन बस होती है । लेकिन  ज्‍यादा  mouse का उपयोग दो बटन और एक स्‍क्रोल बॉल वाला हि किया जाता है। mouse के नीचे एक सेंसर लाइट लगी होती है जो माउस को सरकाने पर विद्वुत पल्‍स को पैदा करती है । और व्‍यक्ति के द्वारा दिये गये निदेर्शों का पालन करती है। जैसे - जैसे आप mouse को घुमाते है और या फिर ऊपर नीचे करते है तो screen में दिखाई देता है । की आपने माउस को कैसे और कहा पर घुमा रहे है।    माउस को चलानेे पर मॉनीटर में screen  पर एक तीर की तरह दिखाई देता है, जैसे - जैसे आप माउस को सरकाते है उसी तरह वह कर्सर भी screen पर प्रतिक्रिया करता है । आप किसी प्रोग्राम को खुलना है तो वहा ले जाने के बाद माउस की राइट  बटन पर दबाने से वह open हो जाता है। इसको चलाने में काफी आसानी होती है।