प्रश्नावली एवं अनुसूची
जब प्राथमिक समंको के संकलन में हमेंशा प्रश्नावली के साथ अनुसूची का प्रयोग किया जाता है। प्रश्नावली प्रश्नों की ऐसी सूची तैयार होती है जिसमें प्रश्नों के उत्तर स्वयं सूचकों द्वारा भरे जाते है। अनुसूची प्रश्नों की वह सूची होती है जिसमें प्रश्नों के उत्तर प्रगणकों द्वारा सूचकों से पूछताछ करके भरे जाते है।
प्रश्नावली एवं अनुसूची में अन्तर
व्यवहार में प्रश्नावली एवं अनुसूची को एक ही अर्थ में प्रयुक्त किया जाता है परन्तु इसमें अन्तर होता है जो कि नीचे बताया गया है।
एक अच्छी एवं आदर्श प्रश्नावली के गुुण - जो निम्नलिखित है-
1) प्रश्नावली का आकार छोटा होना चाहिए ।
2) प्रश्नावली में पूछे गये प्रश्न सरल एवं स्पष्ट होने चाहिए ।
3) प्रश्न संक्षिप्त होने चाहिए जिनके उत्तर हॉं या न में देना सम्भव हो ।
4) प्रश्नों की प्रकृति सरल विकल्प, बहुविकल्प प्रश्न, विशिष्ट सूना देने वाले प्रश्न तथा खुले प्रश्न की हो सकती है।
5) प्रश्नो के गठन में उचित शब्दों का प्रयोग होना चाहिए ।
6) पूछे गये प्रश्न अनुसन्धान से प्रत्यक्ष सम्बन्धित होने चाहिए।
7) प्रश्न पूछते समय सूचक की भावनाओं को ठेस नहीं पहुुचनी चाहिए
8) प्रश्न एक निश्चित, तर्कपूर्ण तथा सूूव्यवस्थित क्रम में होना चाहिए ।
9) प्रश्नावली भरने के निर्देश स्पष्ट व संक्षिप्त दिये होने चाहिए।
10) प्रश्न ऐसे होने चाहिए जिनके उत्तरों की यथार्थता की परस्पर जॉच सम्भव हो।