Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कुल उपयोगिता का अर्थ, परिभाषा, सूत्र

kul upyogita kise kahate hain


Kul upyogita kise kahte hai pdf
  1. Kul upyogita kise kahte hai meaning
  2. kul upyogita kise kahate hain
  3. सीमांत उपयोगिता किसे कहते हैं
  4. कुल उपयोगिता का सूत्र
  5. कुल उपयोगिता तथा सीमांत उपयोगिता
  6. कुल उपयोगिता किसे कहते हैं इसका सूत्र लिखिए

कुल उपयोगिता का अर्थ, परिभाषा, सूत्र 

09. 01, 2024

कुल उपयोगिता किसे कहते है-

वस्‍तु की प्रत्‍येक इकाईयों के उपभोग से जो उपयोगिता उपभोक्‍ता को प्राप्‍त होती है उसे कुल उपयोगिता कहते है।


कुल उपयोगिता की परिभाषा

प्रो. मेयर्स  के शब्‍दो के अनुसार - कुल उपयोगिता किसी वस्‍तु की उत्तरोत्‍तर इकाइयों के उपभोग से सम्‍बन्धित सीमान्‍त उपयोगिता का योग होती है। 

कुल उपयोगिता का सूत्र

कुल उपयोगतिा =  उपभोग की गई समस्‍त इकाई

सीमान्‍त उपयोगिता का उदाहरण एवं चित्र सहित समझाइए - 


सेब की इकाइयॉ

कुल उपयोगिता

1

2

3

4

5

6

40

70

90

100

100

92

उपर्युक्‍त चित्र में स्‍पष्‍ट है कि सेब की इकाई का उपभोग करने पर प्राप्‍त होने वाली कुल उपयोगिता के ऊपर के भाग में तथा सीमान्‍त उपयोगिता को नीचे के भाग में दिखाया गया है। चित्र से स्‍पष्‍ट है कि कुल उपयोगिता (TU) वक्र चौथी इकाई तक बढता है फिर पॉंचवी इकाई तक यह स्थिर रहता है। इसके बाद यह गिरना चालू हो जाता है । सीमान्‍त उपयोगिता (MU) वक्र क्रमश: गिरता हुआ है और पाँचवी इकाई पर सीमान्‍त उपयोगिता शून्‍य हो जाती है। इस बिन्‍दू को पूर्ण तृप्ति का बिन्‍दु कहते है। इसके बाद अर्थात छठी इकाई पर सीमान्‍त वक्र ऋणात्‍मक हो जाता है। चित्र के दोनों भागों को देखने से पता चलता है कि चहॉं पर कुल उपयोगिता अधिकतम है वहाँ पर सीमान्‍त उपयोगिता शून्‍य है। 


सीमान्‍त उपयो‍गिता तथा कुल उपयोगिता में सम्‍बन्‍ध 

1. कुल उपयोगिता जब घटता दर से बढती है तब सीमान्‍त उपयोगिता घटती है। 

2. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होकर पूर्ण रूप से तृप्ति के बिन्‍दु पर पहुच जाती है तब सीमान्‍त उपयोगिता शून्‍य हो जाती है। 

3. जब कुल उपयोगिता घटती है तब सीमान्‍त उपयोगिता ऋणात्‍मक हो जाती है।