Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ugc-net-economics-question-paper ugc net economics practice set ugc net economics past year papers

 ugc net economics question paper

ugc net economics practice set

ugc net economics past year papers


1. पीकॉक-वाईसमैन परिकल्पना में 'विस्थापन प्रभाव' में। यह समाविष्ट है:

(a) उच्चतर आर्थिक वृद्धि के अनुसार सार्वजनिक व्यय का उर्ध्वगामी विस्थापन

(b) सार्वजनिक व्यय एवं कराधान के पुराने स्तर से अधिक नए एवं उच्चतर स्तर की ओर झुकाव

(c) सार्वजनिक व्यय स्थिर दर पर बढ़ता है तथा उच्चतर स्तर पर पहुँचता है

(d) सरकार द्वारा अधिक एवं नए कार्यकलाप किए जाते हैं। अतः इसलिए सार्वजनिक व्यय तीव्रता से उर्ध्वगामी रूप से बढ़ते हैं

Ans. (b) : पीकॉक-वाइजमैन परिकल्पना के अनुसार करारोपण के सन्दर्भ में लोगों की सामान्य प्रवृत्ति होती है जो युद्ध के समय थोड़ा बढ़ी हुई प्रतीत होती है। किन्तु युद्ध के उपरान्त सार्वजनिक व्यय तथा करारोपण अपने पूर्व स्तर पर नहीं आते बल्कि कुछ कर बने रह जाते हैं जिससे करारोपण की प्रवृत्ति को यदि रेखाचित्र में प्रदर्शित किया जाए तो सीढ़ीनुमा आकृति प्राप्त होता है जिसे विस्थापन प्रभाव कहा जाता है।

2. किस तिथि तथा वर्ष में भारत में जी एस टी प्रभावी हुआ?

(a) एक अप्रैल, 2017 (c) एक जुलाई, 2017

(b) एक जनवरी, 2017 (d) एक मार्च, 2018

Ans. (c): G.S.T. (Goods, Services and Taxes) 1 जुलाई 2017 को पूरे देश में प्रभावी हुआ। 101 वां संविधान संशोधन अधिनियम 'भारतीय अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को सरल, मितव्ययी, कुशल एवं व्यावहारिक बनाने हेतु वस्तु एवं सेवा कर का प्रावधान करता है। G.S.T. में राज्यों को क्षतिपूर्ति हेतु आधार वर्ष 2015-16 निर्धारित किया गया है। G.S.T. एक अप्रत्यक्ष कर प्रणाली है, जो प्रत्येक चरण में केवल मूल्यवर्धन पर ही लगाया जाता है। संविधान में अनुच्छेद 279 A जोड़कर वस्तु एवं सेवा कर परिषद का गठन किया गया है। यदि दी गई एक परिस्थिति में P, 170, P= 190

3. यदि दी गई एक परिस्थिति में Px = 170, Pm = 190 और Zx  = 152 है तो व्‍यापार की एकल कारकीय शर्त का मूल्‍य Ts निम्‍नलिखित में से क्‍या होगा :

(a) 136

(c) 84

(b) 148

(d) 116

Ans. (a) 136

4. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए:

सूची-1 सूची-II
(A) ई. कैनन (i) इष्टतम जनसंख्या
(B) फ्रेंक नेटस्टीन (ii) लेन-देन लागत (ट्रांजेक्शन कॉस्ट)
(C) ब्रेड्टलैण्ड (iii) जनांकिकीय संक्रमण
(D) रोनाल्ड कोस (iv) सतत (धारणीय) विकास

नीचे दिए गए में से सही विकल्प चुनिएः
(a) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv)
(b) (A)-(ii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(iii)
(c) (A)-(i), (B)-(iii), (C)-(iv), (D)-(ii)
(d) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(ii), (D)-(i)

Ans. (c) : सूची-I सूची-II
(A) ई. कैनन (i) इष्टतम जनसंख्या
(B) फ्रेंक नेटस्टीन (iii) जनांकिकीय संक्रमण
(C) ब्रेड्टलैण्ड (iv) सतत् (धारणीय) विकास
(D) रोनाल्ड कोस (ii) लेन-देन लागत (ट्रांजेक्शन कॉस्ट)


5. नीचे दो श्रखंलाएं दी गई है:


सही विकल्प चुनेंः
(a) (A) अभिसारी है जबकि (B) अपसारी श्रंखला हैं
(b) (A) तथा (B) दोनों अभिसारी श्रंखलाएं हैं
(c) (A) अपसारी है जबकि (B) अभिसारी श्रंखला हैं
(d) (A) तथा (B) दोनों अभिसारी नहीं हैं

Ans. (b): अभिकथन (A) तथा (B) दोनों अभिसारी श्रृंखलाएं हैं। कोई भी श्रेणी अभिसारी कहलाती है यदि उसके आंशिक योगों का अनुक्रम (S1, S2, S3) अभिसारी हो। धनात्मक पूर्णांकों के व्युत्क्रम से अपसारी श्रेणी (हरात्मक श्रेणी) प्राप्त होती है।

6. जब ब्याज की बाजार दर में गिरावट होती है तो निम्नलिखित में से क्या होगा?

(a) बंध पत्र (बांड) मूल्य तथा बंध पत्र (बांड) प्रतिफल दोनों में वृद्धि होगी
(b) बंध पत्र (बांड) मूल्य तथा बंध पत्र (बांड) प्रतिफल दोनों में गिरावट होगी
(c) बंध पत्र (बांड) मूल्य बढ़ेगें और बंध पत्र (बांड) प्रतिफल में गिरावट होगी (d) बंध पत्र (बांड) मूल्य में गिरावट होगी तथा बंध पत्र
(बांड) प्रतिफल में वृद्धि होगी

Ans. (c) : यदि व्याज की बाजार दर में गिरावट होती है तो बंध पत्र (बांड) मूल्य बढ़ेगें और बंध पत्र (बांड) प्रतिफल में गिरावट होगी।

7. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए:

            सूची-1         सूची-II
(A) राजकोषीय घाटा         (i) कुल प्राप्तियों की तुलना में अधिक कुल व्यय
(B) बजट घाटा         (ii) राजस्व प्राप्तियों की तुलना में राजस्व व्यय आधिक्य
(C) राजस्व घाटा (iii) कुल प्राप्तियों से उधारियां घटा कर प्राप्त राशि की तुलना में अधिक कुल व्यय
(D) प्राथमिक घाटा (iv) कुल प्राप्तियों से उधारियों तथा ब्याज भुगतान के पश्चात् प्राप्त राशि की 
                     तुलना में अधिक कुल व्यय

नीचे दिए गए विकल्पों से सही विकल्प चुनेंः
(a) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(ii), (D)-(iv)
(b) (A)-(i), (B)-(iii), (C)-(ii), (D)-(iv) 
(c) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(ii)
(d) (A)-(iv), (B)-(iii), (C)-(ii), (D)-(i)

Ans. (a): सूची-1 सूची-11
(A) राजकोषीय घाटा (iii) कुल प्राप्तियों से उधारियाँ घटा कर प्राप्त राशि की तुलना में अधिक  कुल व्यय
(B) बजट घाटा         (i) कुल प्राप्तियों की तुलना में अधिक कुल व्यय
(C) राजस्व घाटा (ii) राजस्व प्राप्तियों की तुलना में राजस्‍व व्‍यय आधिक्‍य 
(D) प्राथमिक घाटा (iv) कुल प्राप्तियों से उधारियाँ तथा ब्याज भुगतान के पश्चात् प्राप्त राशि की तुलना में 
                                                                    अधिक कुल व्यव
 
8. जल्‍द ही अपडेट कर दिया जायेगा

9. भारत के एन.एस.एस.ओ. द्वारा बेरोजगारी के अनुमान के लिए प्रयुक्त नहीं की जा रही विधि की पहचान कीजिए:
(a) वर्तमान मासिक स्थिति
(b) वर्तमान दैनिक स्थिति
(c) वर्तमान साप्ताहिक स्थिति
(d) प्रायिक मुख्य और सहायक स्थिति
Ans. (a): भारत में बेरोजगारी के आंकड़े N.S.S.O द्वारा जारी किये जाते हैं। N.S.S.O. (नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस) द्वारा बेरोजगारी के अनुमान के लिए तीन विधियां प्रयोग की जाती है।
(1) वर्तमान दैनिक स्थिति
(2) वर्तमान साप्ताहिक स्थिति
(3) प्रायिक मुख्य एवं सहायक स्थिति

10 . निम्नलिखित उपागमों में से कौन सा उपागम में फिलिप्स वक्र विश्लेषण सही उतरता है:
(A) अनुकूली प्रत्याशा
(B) युक्तिमूलक प्रत्याशा
सही विकल्प चुनें:
(a) केवल (A)
(c) (A) और (B) दोनों
(b) केवल (B)
(d) न (A) और न (B)
Ans. (a): केवल (A) 

11. नीचे तीन कथन दिए गए है:

(A) जनराईलज्ड लीस्ट स्केवयर्स (जी एल एस) पद्धिति जहां ओ एल एस असफल होता है उस स्थिति में ब्लू (बी एल यू ई) उपलब्ध करवाने में सक्षम होती है।
(B) जी एल एस परिवर्तित चरों पर ओ एल एस है जो स्टेंडर्ड लीस्ट स्केयवर्स की परिकल्पना को सन्तुष्ट करता है।
(C) जी एल एस पद्धिति मल्टीकॉलीनियरिटी की समस्या के समाधान के लिए प्रयुक्त है।
सही विकल्प चुनेंः
(a) (A) तथा (B) सही है और (C) सही नहीं है
b) (A) तथा (C) सही है और (B) सही नहीं है
( (c) (A) सही है और (B) तथा (C) सही नहीं है
(d) (A) गलत है और (B) तथा (C) सही है

Ans. (a): (i) जनराईलज्ड लीस्ट स्केवयर्स (G.L.S) पद्धति जहां असफल होता है उस स्थिति में ब्लू (BLUE) उपलब्ध करवाने में सक्षम होता है।
(ii) G.L.S. परिवर्तित चरों पर O.L.S. है जो स्टेंडर्ड लीस्ट स्केवयर्स की परिकल्पना को संतुष्टि करता है।

12. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

(A) राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एन ए आई एस) का मुख्उ द्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल खराब होने से हुई हानियों के प्रति किसानों को सुरक्षा देना।
(B) राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एन ए आई एस) सभी कर्जदार एवं गैर-कर्जदार दोनों किसानों को उनकी धारिता पर ध्यान दिए बिना उपलब्ध है।
उपरोक्त दिए गए कथनों में कौन-सा/ से सही हैं?
(a) केवल (A)
(b) केवल (B)
(c) (A) तथा (B) दोनों
(d) (A) तथा (B) में कोई नहीं

Ans. (c): राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को कृषि मंत्रालय द्वारा 1999- 2000 में निरूपित किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल खराब होने से हुई हानिओं से किसानों की सुरक्षा करना है। इसके अन्तर्गत कर्जदारों तथा गैर कर्जदारों दोनों किसानों की धारिता को ध्यान में नहीं रखा गया है।


13. निम्नलिखित में से किस व्यापार नीति का परिणाम सरकार द्वारा आयातित वस्तुओं पर एक विशिष्ट प्रशुल्क और एक एडवेलोरम प्रशुल्क दोनों लगाने के रूप में सामने आता है।
(a) प्रभावी प्रशुल्क
(b) राजस्व प्रशुल्क
(c) यौगिक प्रशुल्क
(d) मौद्रिक का प्रशुल्क (नॉमिनल टेरिपस)

Ans. (c) : मूल्यानुसार प्रशुल्क जब आयातित वस्तु के मूल्य के अनुसार प्रशुल्क लगाया जाता है तो उसे मूल्यानुसार प्रशुल्क कहते हैं। विशिष्ट प्रशुल्क जब किसी आयातित वस्तु की मात्रा के आधार पर प्रशुल्क लगाया जाता है तो उसे विशिष्ट प्रशुल्क कहते हैं। यौगिक प्रशुल्क- जब आयातित वस्तु की मूल्य तथा मात्रा के अनुसार प्रशुल्क लगाया जाता है तो उसे यौगिक प्रशुल्क कहते हैं। 

14. नीचे दिए गए परीक्षणों को उनके प्रयोजन से सुमेलित कीजिए:
(a) डिकी-फुलर परीक्षण (i) हेटरोसेडेस्टीसिटी
(b) बॉक्स-जेन्किन्स विधि (ii) कारणता
(c) ग्लेजसर परीक्षण (iii) पूर्वानुमान
(d) ग्रेन्गर परीक्षण (iv) स्थिरता
नीचे दिए गए में से सही विकल्प चुनिएः
(a) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(ii), (D)-(iv)
(b) (A)-(ii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(iii) 
(c) (A)-(iv), (B)-(iii), (C)-(i), (D)-(ii)
(d) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv)

Ans. (c) : सूची-I सूची-II
डिकी-फुलर परीक्षण स्थिरता
बॉक्स-जेन्किन्स विधि         पूर्वानुमान
ग्लेसजर परीक्षण हेटेरोसेडेस्टीसिटी
अन्गर परीक्षण         कारणता

15. निम्नलिखित में से कौनसा कथन भारत में टेक्सटाइल क्षेत्र के बारे में सही नहीं है?

(b) यह कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार-प्रदाता है
(c) जी.डी.पी. और अर्थव्यवस्था में वृद्धि होने पर
(a) भारत के टेक्सटाइल और क्लोदिंग (पहनावा) सेक्टर में वर्तमान में 35 मिलियन व्यक्यिों को रोजगार प्राप्त है
      टेक्सटाइल क्षेत्र में संकुचन की प्रवृत्ति है
(d) टेक्सटाइल क्षेत्र निम्न कौशल वाले श्रमिकों को एक प्रमुख समाहक (एब्जॉर्बर) है

Ans. (c): (1) भारत में टेक्सटाइल और क्लोदिंग क्षेत्र में वर्तमान समय में ल० 35 मिलियन व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त है (आर्थिक सर्वे 2018-19)
(2) यह कृषि क्षेत्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार-प्रदाता है
(3) कपड़ा क्षेत्र निम्न कौशल वाले श्रमिकों को एक प्रमुख समाहक है उपरोक्त तीनो कथन सत्य हैं अतः G.D.P और अर्थव्यवस्था में वृद्धि होने पर टेक्सटाइल क्षेत्र में संकुचन की प्रवृत्ति है कथन सही नहीं है।

16. 'जनांकिकीय लाभांश' की परिघटना निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(a) लिंगानुपात में वृद्धि
(b) महिला जनसंख्या के हिस्से में वृद्धि
(c) टी.एफ. आर. में गिरावट
(d) कार्यशील आयु की जनसंख्या के हिस्से में वृद्धि

Ans. (d): जनांकिकीय लाभांश जब कार्यशील आयु (16-64 वर्ष) की जनसंख्या में वृद्धि होती है तो उसे जनांकिकीय लाभांश कहा जाता है। इसके परिणाम स्वरूप आश्रितता अनुपात घट जाता है, परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय आय, उत्पादन, रोजगार में वृद्धि होती है।

17. निम्नलिखित में से कौनसी प्रासंगिक मूल्यांकन विधि की विशेषता नहीं है?
(a) यह एक आर्थिक गैर-बाजार आधारित मूल्यांकन विधि है   
(b)  यह उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान की अधिक इच्छुकता पर आधारित है
(c) यह केवल वायु प्रदूषण के मामले में प्रयुक्त की जाती है
(d) यह बाजार की विफलता की स्थिति के अंतर्गत प्रयुक्त की जाती है

Ans. (c) : प्रासंगिक मूल्यांकन विधि का प्रयोग पर्यावरणीय प्रदूषण लागत की गणना करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है यह एक आर्थिक गैर बाजार आधारित मूल्यांकन विधि है। यह उपभोक्ताओं के भुगतान की इच्छुकता पर आधारित है, यह बाजार विफलता की स्थिति के अन्तर्गत प्रयुक्त किया जाता है।

18. निम्नलिखित में से कौन से संस्थान ग्रीन/नीले ब्कस आर्थिक सहायता से संबंधित है?

(A) संयुक्त राष्ट्र
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व पर्यटन संगठन
(D) विश्व व्यापार संगठन

नीचे दिए गए विकल्पों से सही विकल्प चुनें:
(a) (A) तथा (D)
(b) (B) तथा (D)
(c) केवल (D)
(d) केवल (B)

Ans. (c): ब्लू बॉक्स आर्थिक सहायता W.T.O. द्वारा प्रदान की जाती है। ब्लू बॉक्स के तहत उस आर्थिक सहायता को शामिल किया जाता है जो कृषकों को उत्पादों के उत्पादन में मात्रात्मक कमी लाने हेतु सरकार द्वारा दी जाती है। यह सहायता राशि व्यापार विकृति में कमी लाने हेतु दी जाती है। 

19. कर के प्रभाव इससे सदर्भित है:
(a) कर प्रगामी, आनुपातिक अथवा प्रतिगामी है
(b) कर संग्रह करने वाला प्राधिकरण
(c) अतंतः कर देने वाला व्यक्ति अथवा समूह 
(d) कर किस तरह संग्रह किया गया?

Ans. (c): कर के दो प्रभाव होते हैं।
(1) करापात (2) कराघात
(1) करापात करापात में कर की राशि दूसरे व्यक्ति पर विवर्तित की जा सकती है।
(2) कराघात- इसमें कर की राशि उसी व्यक्ति को वहन करनी पड़ती है जिस पर कर आरोपित किया जाता है।
अप्रत्यक्ष कर में कराघात तथा करापात दोनों अलग-अलग व्यक्तियों पर होता है।

20. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरों को तर्क (R) कहा गया है:

अभिकथन (A): सी.ई.एस. उत्पादन फलन, उत्पादन फलनों के बड़े वर्ग की व्याख्या करता है।
तर्क (R): सी.ई.एस. उत्पादन फलन में फैक्टर
प्रतिस्थापन की लोच की स्थिर होने का गुण होता है। उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में सही विकल्प चुनेंः 
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है और (R) गलत है
(d) (A) गलत है और (R) सही है

Ans. (a): (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है

21. निम्नलिखित में से कौन-से मॉडल में 'नाईफ-एज' समस्या उत्पन्न होती है:
(a) कालडर
(b) सोलो
(c) हैरॉड
(d) स्वॉन

Ans. (c) प्रो. रॉय हैरॉड ने अपनी पुस्तक (Towards a dynamic Economics में चाकू धार समस्या (नाईफ एज समस्या) का प्रतिपादन किया। प्रो. रॉय हैरॉड ने तीन प्रकार की संवृद्धि दरों की व्याख्या की
(1) वास्तविक संवृद्धि दर (Ga)
(2) वांछित संवृद्धि दर (Gw)
(3) प्राकृतिक संवृद्धि दर (Gn)

22. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिसमें एक को अभिकथन

(A) तथा दूसरे को तर्क (R) कहा गया है: अभिकथन (A): भारत जैसे देश के लिए समावेशी विकास आवश्यक है।
तर्क (R): महत्वपूर्ण बाह्य क्षेत्रों के साथ भारत एक मुक्त अर्थव्यवस्था है।
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में सही विकल्प चुनें:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है और (R) गलत है
(d) (A) गलत है और (R) सही है

Ans. (b): भारत जैसे विकासशील देश में जहां ल. एक तिहाई जनसंख्या गरीब है, आय की असमानता व्याप्त है, लोगों का जीवन निर्वाह स्तर निम्न है, शिक्षा एवं स्वास्थ्य का अभाव है, इन समस्याओं को दूर करने के लिए समावेशी विकास अत्यन्त आवश्यक है।
समावेशी विकास- जब अर्थव्यवस्था में सभी की समान भागीदारी होती है, सभी को समान अवसर उपलब्ध होते हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण बाह्य क्षेत्रों के साथ एक मुक्त अर्थव्यवस्था है।
अतः दोनों कथन सत्य हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।

23. हिक्स तथा हैरड की तटस्य तकनीकी प्रगति को स्वीकार करने वाली उत्पादन फर्म के प्रतिस्थापन की लोचशीलता होगी:
(a)  𝝈 = 0
(b) 𝛔 = 1
(c) 𝛔 = ∞
(d) () < 𝞼 <1

Ans. (b): हिक्स तथा हैरड की तकनीकि प्रगति दोनों तटस्थ होंगी यदि दोनों में फर्म के प्रतिस्थापन की लोच (𝞼= 1) इकाई के बराबर हो।

24. सूची-1 के सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिएः

                सूची-1                  सूची-II
(A) आभासी लागत (क्वासी रेन्ट)            (i) ए. पी. लर्नर
(B) योजनाबद्ध विक्रय कर                    (ii) पी. ए. सेम्युअलसन
(C) एकाधिकार शक्ति                           (iii) ए. मार्शल
(D) अधिमानों का सबल क्रम                 (iv) एफ. चैम्बरलिन विकल्पः
(a) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(ii)
(b) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(ii), (D)-(i)
(c) (A)-(iv), (B)-(iii), (C)-(i), (D)-(ii)
(d) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(ii)

Ans. (a): सूची-1                                    सूची-II
(A) आभासी लगान (क्वासी रेन्ट)        (iii) ए. मार्शल
(B) योजनाबद्ध विक्रय कर                (iv) एफ. चैम्बरलिन
(C) एकाधिकारी शक्ति                     (i) ए. पी. लर्नर
(D) अधिमानों का सबल क्रम            (ii) पी.ए. सैम्युएलसन