Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Nta-Ugc-Net: Economics Previous Years' Papers (Solved)


 

Nta-Ugc-Net: Economics Previous Years' Papers (Solved)
UGC NET Economics Solved Papers PDF in Hindi
UGC NET Economics Previous Year Question Papers with answers PDF
UGC NET Previous Year Question Papers (Solved Paper 2 Economics)
UGC NET Economics Paper in Hindi
UGC NET Economics Question Paper with Answer Key PDF 2022
UGC NET Economics Previous Year Question Paper book
UGC NET Economics Previous Year Question Paper PDF
UGC NET Economics Previous Year Question Paper with Answer Key




1. जन धन योजना किससे सम्‍बधित है 

a. ऋण

b. कर भुगतान

c. बैंक जमा 

d. बीमा प्रीमियम

d. बीमा प्रीमियम


 2. पैमाने के प्रतिफल किन अवधारणाओं पर आधारित है? 

(a) उत्पादन की तकनीक अपरिवर्तित है।

(b) साधनों की सभी इकाइयाँ समान है।

(c) प्रतिफल भौतिक रूप में नापे जाते हैं। 

(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी


 3. साधन के पुरस्कार के रूप में ब्याज का भुगतान किस सिद्धान्त से स्पष्ट होता है। 

(a) उत्पादकता सिद्धान्त

(b) उपयोग स्थगन सिद्धान्त

(c) समय अधिमान सिद्धान्त। 

(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी


 4. प्रगट अधिमान सिद्धान्त के संदर्भ में निम्नलिखित मान्यताओं पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर छाँटिये :। 

(a) तर्कसंगत

(b) संगीत

(c) संक्रामकता । 

(d) अपूर्ण से तुष्टि

(c) संक्रामकता


 5.उत्पादन फलन का विचार निम्नलिखित में किस से सम्बन्धित है? 

(a) आर्थिक दक्षता

(b) तकनीकी दक्षता

(c) आबंटन दक्षता । 

(d) उपरोक्त सभी

(b) तकनीकी दक्षता



 6.एक अर्थव्यवस्था के कोर में निम्न अन्तर्निहित है।? 

(a) सभी पैरेटो अनुकूलतम आबंटन

(b) सभी प्रतिस्पधात्मक आबंटन

(c) पैरेटो अनुकूलतम.. आबंटन में वृद्धि करने वाले आबंटन । 

(d) सभी सम्भाव्य आबंटन

(d) - एक अर्थव्यवस्था के कोर में सभी संभाव्य आबंटन अन्तर्निहित है



 7.उपरोक्त मांग के किस अर्थशास्त्री के सिद्धान्त में स्थायी उपभोगक वस्तुओं मानव पूँजी को सम्मिलित किया गया? 

(a) फ्रीडमैन

(b) रोजस्टीन-रोडान

(c) टोबिन । 

(d) बोमोल

(a) फ्रीडमैन



 8. मुन्‍द्रा गुणांक द्वारा किसका निर्धारण होता है ? 

(a) अर्थव्‍यवस्‍था में मुद्रा की कुल पूर्ति

(b) उच्‍च शक्ति मुद्रा

(c) मुद्रा पूर्ति के अंग  

(d) अर्थव्‍यवस्‍था में रोजगार एवं उत्‍पादन

(b) उच्‍च शक्ति मुद्रा


 9. फ्रीडमैन के अनुसार एक परिवार का उपभोग किस पर निर्भर करता है ? 

(a) अस्थिर आय

(b) स्‍थायी आय

(c) दोनों स्‍थायी एवं अस्थिर आय  

(d) सापेक्ष आय

(b)सापेक्ष आय


 10. दीर्घकालीन फिलिप्‍स वक्र का आकार कौन सा होता है ? 

(a) क्षैतिज पड़ी रेखा

(b) उर्ध्‍वगामी खड़ी रेखा

(c) उर्ध्‍वगामी वक्र  

(d) अधोगामी वक्र

(b)उर्ध्‍वगामी खड़ी रेखा


 11. जिस क्रम में विकास के सूचक के रूप में निम्‍न सूचकों का प्रयोग हुआ उसकों दर्शाइये ? 

(a) प्रति व्‍यक्ति आय, HDL, PQLI

(b) HEL प्रति व्‍यक्ति आय PQLI

(c) PQLI, HDL प्रति व्‍यक्ति आय  

(d) प्रति व्‍यक्ति आय, PQLI, HDI

(b) HEL प्रति व्‍यक्ति आय PQLI


 12. निम्‍नलिखित में कौन सा समीकरण हैरॉड - होमर प्रारूप में स्थिर वृद्धि की शर्त को पूरा करता है ? 

(a) वास्‍तविक वृद्धि दर = वांछित वृद्धि दर

(b) वास्‍तविक वृद्धि दर = प्राकृतिक वृद्धि दर

(c) वांछित वृद्धि दर = प्राकृतिक वृद्धि दर  

(d) वास्‍तविक वृद्धि दर = वांछित वृद्धि दर = प्राकृतिक वृद्धि दर

(d) वास्‍तविक वृद्धि दर = वांछित वृद्धि दर = प्राकृतिक वृद्धि दर

यूजीसी नेट इकोनॉमिक्स का पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पीडीएफ

UGC NET ECONOMIC PAPER HINDI 1000+

ugc net economics question paper

 13. निम्‍नलिखित में कौन सा कारण सामाजिक लागत का लाभ विश्‍लेषण की आवश्‍यकता का सही स्‍पष्‍टीकरण नहीं करता है ? 

(a) जब व्‍यक्तिगत लाभ एवं सामाजिक लाभ में अन्‍तर होता है

(b) जब व्‍यक्तिगत लागत एवं सामाजिक लागत में अन्‍तर होता है

(c) जब बाजार मूल्‍य साधनों की अवसर लागत परिलक्षित नहीं करते है  

(d) अर्थ व्‍यवस्‍था में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के साथ - साथ विद्यमान होते है

(c) जब बाजार मूल्‍य साधनों की अवसर लागत परिलक्षित नहीं करते है


 14. भारती नियोजन में किस योजना के निर्माण में प्रथम बार उपयोग उप-प्रारूप का प्रयोग किया गया ? 

(a) तृतीय योजना

(b) चतुर्थ योजना

(c) पंचम योजना  

(d) छठी योजना

(c) पंचम योजना


 15. लाफर वक्र का स्‍वरूप कैसा होता है ? 

(a) U आकार का

(b) उल्‍टे U आकार का

(c) L आकार का  

(d)  J आकार का 

(b) उल्‍टे U आकार का


 16.निम्‍नलिखित में कौन सी विशेषता सार्वजनिक वस्‍तुओं में नहीं पायी जाती है ? 

(a) गैर- स्‍पर्धात्‍मकता

(b) गैर-बहिष्‍करणात्‍मकता

(c) प्रतिद्वन्दिता  

(d)  मुक्‍त-सैर  
 17. यदि किसी वस्‍तु की मांग की लोच उसकी पूर्ति की लोच से अधिक होती है, तो : ? 

(a) कर भार विक्रताओं की अपेक्षा क्रेताओं पर अधिक पड़ेगा

(b) कर भार विक्रेताओं की अपेक्षा क्रेताओं पर कम पड़ेगा

(c) कर भार क्रेताओं और विक्रेताओं पर समान रूप से पड़ेगा  

(d) कर भार का विवर्तन नहीं किया जा सकता है

(b) कर भार विक्रेताओं की अपेक्षा क्रेताओं पर कम पड़ेगा


 18. लिओनतीफ के अध्‍ययन के अनुसार  

(a) संयुक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका पूँजी गहन वस्‍तुओं का निर्यात करता था

(b) संयुक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका श्रम गहन वस्‍तुओं का निर्यात करता था

(c) संयुक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका श्रम गहन वस्‍तुओं का आयात करता है  

(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

(b) संयुक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका श्रम गहन वस्‍तुओं का निर्यात करता था


 19. मुण्‍डेल माडल के अनुसार एक देश को :  

(a) बाह्य संतुलन प्राप्ति हेतु मौद्रिक नीति का प्रयोग करना चाहिये

(b)आन्‍तरिक सन्‍तुलन के लिये मौद्रिक नीति का प्रयोग करना चाहिए

(c) बाह्य संतुलन की प्राप्ति के लिये राजकोषीय नीति का प्रयोग करना चाहिये  

(d)विमिमय नियन्‍त्रण का प्रयोग करना चाहिये न कि मौद्रिक अथवा राजकोषीय नीति का

(b) आन्‍तरिक सन्‍तुलन के लिये मौद्रिक नीति का प्रयोग करना चाहिए


 20. हरित क्रान्ति के विषय में नीचे लिखे कथनों में से कौन सही है :  

(a) हरित क्रान्ति भूमि सुधारों से हुई

(b)हरित क्रान्ति HYV बीजों के उपयोग से हुई

(c) हरित क्रान्‍ति उर्वरकों के बढ़ते प्रयोग से हुई  

(d)उपरोक्‍त सभी सही है।