यूजीसी नेट इकोनॉमिक्स का पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पीडीएफ


UGC NET Economics questions and answers PDF
UGC NET Economics Previous Year Question Paper PDF
UGC NET Economics Question Paper 2023 PDF
UGC NET Previous Year Question Papers (Solved Paper 2 Economics)
UGC NET Economics Previous Year Question Paper in Hindi
UGC NET Economics Solved Papers PDF in Hindi
UGC NET Economics Previous Year Question Paper book
UGC NET Economics Question Paper with Answer Key PDF 2023


1. सघन क्षेत्र व‍िकास कार्यक्रम (1960) के अन्‍तर्गत आरम्‍भ में कितने जिले चुने गए थे ? 

(a) प्रत्‍येक राज्‍य से एक जिला ।

(b) तीन राज्‍यों से तीन जिले ।

(c) पॉंच राज्‍यों से पॉंच जिले  

(d)सात राज्‍यों से सात जिले

(d)सात राज्‍यों से सात जिले

 2. निम्‍नलिखित मूल्‍य सूचकाकों में से कौन सा गुणक उत्‍क्रमण जॉंच को सन्‍तुष्‍ट करता है ? 

(a) लैस्‍पीयर्स मूल्‍य सूचकांक ।

(b) पास्‍चेज मूल्‍य सूचकांक ।

(c) वाल्‍श का मूल्‍य सूचकांक  

(d)फिशर्स मूल्‍य सूचकांक

(d)फिशर्स मूल्‍य सूचकांक

 3. नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथल (A)  और दूसरे को तर्क (R)  कहा गया है :

अभिकथन (A) : वाल्‍ट डब्‍ल्‍यू रौस्‍टों के अनुसार गति प्राप्‍त करने के लिए आवश्‍यक  व‍िकास की प्रमुख नीति में घरेलू और विदेशी बचतों को जुटाना शामिल है। 

तर्क (R) : आर्थिक विकास की गति बढ़ाने के लिए पर्याप्‍त निवेश के सृजन  हेतु घरेलू और विदेशी बचतों को जुटाना है। 

उपर्युक्‍त कथनों के आलोक के निम्‍नांकित विकल्‍पों में से सही  उत्‍तर चुने : 

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और   (R) , (A) की सही व्‍याख्‍या है। 

(b) (A) और (R)  दोनों सही हैं और  (R) , (A) की सही व्‍याख्‍या नहीं है। 

(c)  (A) सही है परन्‍तु  (R)  सही नहीं है। 

(d) (A) सही नहीं है परन्‍तु  (R)  सहीं है। 

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं (R) ,(A) की सही व्‍याख्‍या है।

 4. युगपत समीकरण पूर्वाग्रह ( साइमल्‍टेनियस  इक्‍वेशन बाइस) के लिए निम्‍नलिखित में से कौन से हल सही उत्तर है ?

 (A) ओ एल  एस ( OLS ) प्रणाली 

 (B) प्रधान घटक प्रणाली ( प्रिंसिपल कम्‍पोनेट मेथड) 

 (C) द्वि स्‍तरीय न्‍यूनतम वर्ग विधि प्रणाली ( टू स्‍टेड लीस्‍ट स्‍केयर मेयड)

 (D) पूर्ण जानकारी अधिकतम संभावना प्रणाली ( एफ आई एम एल  )

(a) केवल A और B सही है । 

(b) केवल B और C सही है। 

(c) केवल   C और D सही है। 

 (d) केवल A और D सही है।  


(c) केवल C और D सही है


 5. वह समृद्धि प्रतिमान ( ग्रोथ मॉडल) जिसमें उत्‍पादन के प्रत्‍येक साधन के ह्रासमान प्रतिलाभ हैं, पर पैमाने के स्थिर प्रतिलाभ है, और बहिर्जात प्रोद्योगिकी परिवर्तन से दीर्घकालीन आर्थिक  संवृद्धि होती है, कहलाता है ।

(a) लेवेन्‍सटीन मॉडल 

(b) ए. के. सेन मॉडल

(c) केलकी मॉडल

(d) सोलों मॉडल 

(d) सोलो मॉडल

 6. नीचे दो कथन दिए गए है: एक को अभिकथन (A) और दूसरे का तर्क  (R) कहा जाता है : 

 अभि‍कथन  A : उच्‍च शक्ति प्राप्‍त मुद्रा (हाई पावर्ड मनी ) दूसरे उन अन्‍य सभी प्रकार के मुद्रा का स्‍त्रोत है जो मुद्रा की  आपूर्ति को प्रभावित करता है। 

तर्क R: वाणिज्यिक बैंकों द्वारा साख का निर्माण होता है। 

उपर्युक्‍त कथनों के आलोक में निम्‍नांकित विकल्‍पों में से सर्वाधिक उपयुक्‍त उत्‍तर चुने : 

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और   (R) , (A) की सही व्‍याख्‍या है। 

(b) (A) और (R)  दोनों सही हैं और  (R) , (A) की सही व्‍याख्‍या नहीं है। 

(c)  (A) सही है परन्‍तु  (R)  सही नहीं है। 

(d) (A) सही नहीं है परन्‍तु  (R)  सहीं है।


(b) (A) और (R)  दोनों सही हैं और  (R) , (A) की सही व्‍याख्‍या नहीं है।



 7. यदि कोई भी उद्योग (सेक्‍टर) अपने निर्गत को आगत के रूप में नहीं लेता तो तकनीकी गुणांक मैट्रिकस में प्रधान व‍िकर्णी अवयव निम्‍नलिखित में से एक होगा ? 

(a) -1 ।

(b) +1 ।

(c) जीरो  

(d)अनन्‍त

(c)जीरो

 8. एक अर्थव्‍यवस्‍था के लिए दिए गए आंकड़े के अनुसार आय का संतुलन स्‍तर क्‍या है: ? 
    
c  = 50+0.8 YD
t = 20%
I = 100
G = 30

(a) 400 ।

(b) 300।

(c) 500  

(d)600

(c) 500


8.        सूची -1 को सूची -2 से मिलान करे ।

            सूची -1                                सूची -2

    a) रिबेजिस्‍की का सिद्धांत             i) उत्‍पादन कीमत पर प्रशुल्‍क का प्रभाव 

    b) मेटजलर का सिद्धांत                ii) उत्‍पादन और व्‍यवसाय पर उपादान वृद्धि का प्रभाव 

    c) स्‍टॉपलर सैम्‍यूलसन का सिद्धांत     iii) घरेलू मूल्‍यों पर प्रशुल्‍क का प्रभाव 

    d) इमिजराइजिंग ग्रोथ का सिद्धांत     iv)  व्‍यवसाय की शर्तों पर वृद्धि का प्रभाव 

नीचे दिए गए विकल्‍पों में से सही उत्‍तर चुनिए - 

     (a) (A) - (ii) (B)- (iii) , (C)- (i) (D) -(iv) 

     (b) (A) - (iv) (B) - (iii), (C) - (i) (D) - (ii)

     (c) (A) - (iv) (B) - (i), (C) - (iii) (D) - (ii)

      (d) (A) - (ii) (B) - (i),  (C) - (iii) (D)- (iv)


(a) (A) - (ii) (B)- (iii) , (C)- (i) (D) -(iv)

 9. आदाता खाता क्रासिंग (Account Payee Crossing) पर परक्राम्‍य दस्‍तावेज अधिनियम की किस धारा में परिभाषित किया गया है ? 

(a) धारा 123 ।

(b) धारा 124 ।

(c)धारा 125  

(d) एन. आई. अधिनियम में अपरिभाषित

(d) एन. आई. अधिनियम में अपरिभाषित

12. निरपेक्ष आय संकल्पना किसकी व्याख्या करता हैः

(a) उपभोक्ता व्यवहार

(b) उत्पादक व्यवहार

(c) मुद्रा स्फीति

(d) सरकारी व्यय

Ans. (a): निरपेक्ष आय संकल्पना उपभोक्ता व्यवहार की व्याख्या करता है। केन्ज के उपभोग फलन को निरपेक्ष आय परिकल्पना नाम दिया गया है जो बताता है कि जब आय बढ़ती है तो उपभोग भी बढ़ता है परन्तु यह आय में वृद्धि की अपेक्षा कम बढ़ता है और विलोमशः भी। इसका मतलब है कि उपभोग तथा आय का संबंध गैर-आनुपातिक है।

13 माल एवं सेवाकर (जी एस टी) की अवधारणा कहां शुरू हुई थी?

(a) कनाडा
(b) ब्रिटेन
(c) जर्मनी
(d) यू एस ए

Ans. (a): विश्व में जी.एस.टी. सर्वप्रथम फ्रांस में 1954 में लागू हुआ। भारत में जी.एस.टी. 1 जुलाई, 2017 (GST दिवस-1 जुलाई) को लागू किया गया जो कनाडा देश के मॉडल पर आधारित है। GST का पूर्ण रूप- Good & Service Tax (वस्तु एवं सेवा कर) है। GST के लिए 122वीं संविधान संशोधन बिल 2014 में संसद में प्रस्तुत किया गया था।

14. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिएः

सूची-1                         सूची-II
(A) स्थायी आय की संकल्पना (1) एफ मेडिगलियानी
(B) सापेक्ष आय की संकल्पना (ii) जे. एम. केन्स
(C) निरपेक्ष आय की संकल्पना         (iii) एम. फ्रायडमैन
(D) जीवन चक्र की संकल्पना (iv) जे. डयूजेनबरी

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
(a) (A)-(ii), (B)-(iii), (C)-(iv), (D)-(1)
(b) (A)-(i), (B)-(iv), (C)-(iii), (D)-(ii)
(c) (A)-(iii), (B)-(ii), (C)-(i), (D)-(iv)
(d) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(ii), (D)-(1)

Ans. (d): (A) स्थायी आय की संकल्पना (iii) एम फ्रीडमैन

(B) सापेक्ष आय की संकल्पना (iv) जे ड्यूजेनबरी
(C) निरपेक्ष आय की संकल्पना (ii) जे. एम. केन्स
(D) जीवन चक्र की संकल्पना (1) एफ. मोडिगलियानी

15. नीचे दो कथन दिए गए हैः

कथन-I रेबेन्सकी सिद्धांत में यह बताया गया है कि नियत वस्तु कीमत पर एक उपादान के स्वामित्व में वृद्धि होने से उपादन में वस्तु गठन के निर्गत में अधिक अनुपात में वृद्धि होगी तथा अन्य वस्तु के निर्गत में कमी होगी।
कथन-II स्टॉप्लर सैमुएलसन सिद्धांत में यह बताया गया है कि किसी वस्तु की सापेक्ष कीमत में वृद्धि होने से (उदाहरण के लिए प्रशुल्क कारण) वस्तु के उत्पादन में अत्यधिक किए गए उपादान के प्रतिलाभ अथवा आय में कमी होगी
उपर्युक्त कथनों  के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनेंः
(a) कथन-1 और कथन-11 दोनों सही है।
(b) कथन-1 और कथन-11 दोनों गलत है।
(c) कथन-1 सही है, किन्तु कथन-11 गलत है।
(d) कथन- गलत है, किन्तु कथन ।। सही है।

Ans. (c): खेनाकी सिद्धांत में यह बताया गया है कि नियत वस्तु श्रीमत पर एक उपादान के स्वामित्व में वृद्धि होने से उपादान में वस्तु गठन निर्गत में अधिक अनुपात में वृद्धि होगी तथा अन्य वस्तु के निर्गत में कमी होगी।

16. निम्नलिखित संवृद्धि अर्थशास्त्रीयों को उसके सिद्धांत काल क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए:

(A) हेरोड
(B) सुम्पटर
(C) रोस्टो
(D) सोलो
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनियेः
(a) (B), (A), (C) (D)
(b) (C) (D), (B), (A)
(c) (A), (C), (D), (B) 
(d) (D), (B), (A), (C)

Ans. (a): (B) शूम्मीटर (1939) (A) हेरोड (1954) (C) रोस्टो (1960) (D) सोलो (1967)

17. Q = 100 इकाइयों (जहां Q निर्गत की मात्रा है) पर कुल राजस्व फलन TR= 1400Q-6Q2 तथा कुल लागत फलन TC=1500 + 80Q दिया गया है। निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर सही है।

(A) MR>MC
(B) MC=80
(C) MR<MC
(D) MR=MC

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनियेः
(a) केवल (A) और (B) सही है।
(b) केवल (B) और (C) सही है।
(c) केवल (B) और (D) सही है।
(d) परिभाषित नहीं किया जा सकता

Ans. (a): केवल (A) और (B) सही है।

18. हैरोड-डोमर एक ऐसी प्रकार्यात्मक आर्थिक संबंध के बारे में बताते हैं जिसमें सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर निर्भर करती है।

(A) राष्ट्रीय निवल बचत दर पर प्रत्यक्ष रूप से 
(B) राष्ट्रीय पूँजी उत्पादन अनुपात पर व्युत्क्रमानुपाती ढंग से
(C) औद्योगिक विकास पर प्रत्यक्ष रूप से 
(D) कृषि विकास पर व्युक्रमानुपाती रूप से
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनियेः 
(a) केवल (A) और 
(B) (b) केवल (A) और (C)
(c) केवल (B) और (D) 
(d) केवल (C) और (D) 

Ans. (a): हैरोड-डोमर एक ऐसी प्रकार्यात्मक आर्थिक सम्बन्ध के बारे में बताते है जिसमें सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर राष्ट्रीय निबल बचत दर पर प्रत्यक्ष रूप से और राष्ट्रीय पूँजी-उत्पाद अनुपात पर व्युक्क्रमानुपाती ढंग से निर्भर करती है। हैरड के सतत वृद्धि का मॉडल तीन भिन्न दरों पर आधारित है। प्रथम G द्वारा व्यक्त वास्तविक वृद्धि दर जिसे बचत आय अनुपात (&) तथा पूँजी उत्पाद अनुपात (c) निर्धारित करते हैं। दूसरे Gw द्वारा व्यक्त अभिष्ट वृद्धि दर है। जो किसी अर्थव्यवस्था की आय की पूर्ण क्षमता वृद्धि दर है। तीसरे Gin द्वारा व्यक्त प्राकृतिक वृद्धि दर सिद्धांत जिसे हैरड कल्याण इष्टतम मानता है।

20. पारम्परिक नवशास्त्रीय वृद्धि सिद्धान्त के अनुसार निर्गम संवृद्धि किसके परिणामस्वरूप होती है- 

A. श्रम की मात्रा एवं गुणवत्ता में वृद्धि से
B. पूंजी की वृद्धि से
D. प्रौद्योगिकी में सुधार से
C. निर्यातों में वृद्धि से
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन करें
(a) केवल A, B, C
(b) केवल A, B
(c) केवल B, C
(d) A, B and D only/केवल A, B, D

Ans. (d): पारम्परिक नवशास्त्रीय वृद्धि सिद्धान्त के समर्थक अर्थशास्त्री निम्न कारकों को आर्थिक संवृद्धि में वृद्धि का उत्तरदायी कारक मानते हैं-(A) श्रम की मात्रा एवं गुणवत्ता में वृद्धि>(B) पूंजी में वृद्धि (D) तकनीकि प्रगति

21. निम्नलिखित में कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित करें-

A. विवेकपूर्ण प्रत्याशा मॉडल
B. कीन्सीयन अर्थशास्त्र
C. मुद्रावाद
D. क्लासिकल अर्थशास्त्री
सही विकल्प का चयन करें
(a) B, D, C, A
(b) A, D, C, B
(c) A, B, C, D
(d) D, B, C, A

Ans. (d):(D) क्लासिकल अर्थशास् (B) कीन्सीयन अर्थशास्त्र (C) मुद्रावाद (A) विवेकपूर्ण प्रत्याशा मॉडल

23. नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन-1: औद्योगिक नीति जो सरकारी नीति के माध्यम से बाजार की असफलता से उबरने के लिए व्यापार और विकास की वकालत करती है।
कथन-11: यह प्रौद्योगिकी अंतरण को प्रोत्साहित करता है और अधिक उन्नत उत्पादों का उत्तरोत्तर निर्यात
करता है। उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनेंः
(a) कथन । और II दोनों सही नहीं हैं।
(b) केवल कचन-1 सही है।
(c) केवल कथन-11 सही है।
(d) कचन-1 और 11 दोनों सही हैं।

Ans. (d): औद्योगिक नीति जो सरकारी नीति के माध्यम से बाजार की असफलता से उबरने के लिए व्यापार और विकास की वकालत करती है। यह प्रौद्योगिकी अंतरण को प्रोत्साहित करता है और अधिक उन्नत उत्पादों का उत्तरोत्तर निर्यात करता है।

24 . सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिएः
सूची-I                 सूची-II
(A) कार्ल मार्क्स का जनसख्या         (1) स्थिर व्याख्या (स्टेटिक वृद्धि का सिद्धांत इंटरप्रीटेशन)
(B) ब्लैकर का जनसंख्या वृद्धि का सिद्धांत (ii) तीन चरण
C) लैंड्री का जनसंख्या वृद्धि का सिद्धांत (iii) चार चरण
(D) प्रोफेसर सिगविक्स का आदर्श जनसंख्या सिद्धांत (iv) पाँच चरण

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
(a) (A)-(ii), (B)-(iii), (C)-(iv), (D)-(1) 
(b) (A)-(1), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv) 
(c) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(ii), (D)-(1) 
(d) (A)-(iv), (B)-(ii), (C)-(i), (D)-(iii)

Ans. (c): (A) कार्ल मार्क्स का जनसंख्या वृद्धि का सिद्धांत (iii) चार चरण (B) ब्लैकर का जनसंख्या वृद्धि का सिद्धांत (iv) पाँच चरण (C) लैंड्री का जनसंख्या वृद्धि का सिद्धांत (ii) तीन चरण (D) प्रोफेसर सिगविक्स का आदर्श जनसंख्या सिद्धांत (i) स्थिर व्याख्या (स्टेटिक इंटरप्रीटेशन)

25. निम्नलिखित समीकरणों में से कौन राष्ट्रीय आय की पहचान का प्रतिनिधित्व करता है-

(A) Y=C+I+X
(B) Y=C+I+G+S
(C) Y=C+I+G+(X-M)
(D) Y=C+1+G+M
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल A
(b) केवल C
(c) केवल B, C और D
(d) केवल A, B और D

Ans. (b) : सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) एक वर्ष में हुए उत्पादित अन्तिम पदार्थों तथा सेवाओं के विक्रय-मूल्यों का जोड़ है। चूंकि पदार्थों तथा सेवाओं का विक्रय मूल्य उनके क्रय पर किये गये व्यय की समान होता है इसलिए सकल राष्ट्रीय उत्पाद की गणना उसके क्रय पर किये गये व्यय से भी कर सकते हैं अर्थात् व्यय दृष्टिकोण से भी सकल राष्ट्रीय उत्पाद को मापा जा सकता है। इस दृष्टिकोण में एक वर्ष में सभी अन्तिम पदार्थों तथा सेवाओं पर किये गये व्ययों को जोड़ा जाता है। ये व्यय निम्न हैं-

[1] निजी अन्तिम उपभोग व्यय (C)
[2] सकल निजी निवेश व्यय (1)
[3] सरकार द्वारा वस्तुओं पर व्यय (G)
[4] निवल निर्यात (X-M


26. Given the sample size 400 with sample mean 99, the population mean 100 and computed value of z- statistic at -2.5 the value of population standard deviation will be दिए गए प्रतिदर्श आकार 400 का प्रतिदर्श माध्य 99 समष्टि माध्य (पापुलेशन मीन) 100 तथा Z-स्थैतिक (स्टैटिस्टिक) का परिकलित मान (कम्यूटेड वैल्यू) 2.5 है तो समष्टिगत मानक विचलन (पॉपुलेशन स्टैंडर्ड डेविएशन) का मान होगा।

(a) 59.17
(b) 123.46
(c) 8
(d) अनिर्णीत

Ans. (c): 8

27. 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन से तीन राज्य है जिन्हें राज्यों के बीच वितरित किए जाने वाले कर-राजस्व का अधिकतम प्रतिशत प्राप्त हुआ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्यप्रदेश
(D) आंध्रप्रदेश

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्ता चुनियेः
(a) केवल (A), (B) और (D)
(b) केवल (A), (C) और (D)
(c) केवल (A), (B) और (C)
(d) केवल (B), (C) और (D)

Ans. (c): 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्यों के बीच वितरित किए जाने वाले कर-राजस्व का अधिकतम प्रतिशत प्राप्त हुआ -
(A) उत्तर प्रदेश (17.959%)
(B) बिहार (9.665%)
(C) मध्य प्रदेश (7.548%)
(D) आंध्र प्रदेश (4.305%)


28. ब्लैकर के जनसंख्या वृद्धि के चरणों के निम्नलिखित चित्र के आधार पर A, B और C के मध्य के भाग का आशय है


a) निम्न स्थिरता (लो स्टेशनरी) का चरण
(b) जनसंख्या में गिरावट हो रही है
(c) प्रारंभिक विस्तार (अली एक्सपेडिंग) 
(d) पश्चात् विस्तार (लेट एक्सपेडिंग)

Ans. (c): सी. पी. ब्लैंकर ने निम्नांकित पाँच अवस्थामे बतायी है- 
[1] उच्च स्थिर अवस्था (High Stationary Stage)- जिसमें जन्म तथा मृत्यु दरें ऊँची होती है।
[2] प्रारम्भिक विस्तारशील अवस्था (Early Expanding Stage) जिसमें ऊँबी जन्म दर पर घटती हुयी मृत्यु दर के कारण जनसंख्या की शुद्ध वृद्धि पर अधिक होती है।
[3] विलम्बित विस्तारशील अवस्था (Late Expanding Stage) इस अवस्था में मृत्यु के दर के पटने के साथ जन्म दर भी घटने लगती हैं पर मृत्यु दर के गिरावट अपेक्षाकृत अधिक होती है।
[4] निम्न स्थिर अवस्था (Low Stationary Stage)- इस अवस्था में मृत्यु दर अपनी न्यूनतम अवस्था में होती है। जन्म दर भी घटते-घटते इस स्थिति को प्राप्त हो जाती है कि जनसंख्या न तो बढ़ती है और न घटती है।
[5] घटत्ती अवस्था (Declining Stage)- जब जन्मदर घटते-घटते मृत्यु दर से भी कम हो जाये तो जनसंख्या की शुद्ध वृद्धि दर ऋणात्मक हो जाती है।
इन पांचों अवस्थाओं को निम्न चित्र द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता
(i) A = उच्च स्थिरता
(ii) A-B प्रारम्भिक विस्तारशील अवस्था
(iii) B-C विलम्बित विस्तारशील अवस्था
(iv) C नीचे स्थिर अवस्था
(v) C-D घटती अवस्था

29. अर्थशास्त्री रूडी डार्नबुश द्वारा प्रतिपादित विनियम दर में अत्यधिक वृद्धि का प्रतिमान यह तथ्य स्थापित कहता है किः

(a) बाजार में विदेशी मुद्रा संतुलन क्यों कभी नहीं रहती है।
(b) स्थिर कीमतें और अस्थिर विनिमय दर के बीच संबंध होता है।
(c) वायदा विनिमय दर भविष्य तत्काल विनिमय दर का अच्छा पूर्वानुमान बताने वाला नहीं है।
(d) स्थिर कीमतें और अस्थिर विनिमय दर में किसी प्रकार का संबंध नहीं है।

Ans. (b): अर्थशास्त्री रूडी हार्नबुश द्वारा प्रतिपादित विनियम दर में अत्यधिक वृद्धि का प्रतिमान स्थिर कीमतें और अस्थिर विनियम दर के बीच सम्बन्ध स्थापित करता है।

30. यदि बाधा पद विषमविसारी (हेटेरोसिडैस्टिक) हो तो निम्न कथनों के आधार पर कौन-सा उत्तर सही होगा?

A. ओ एल एस (OLS) अनुमान पूर्वाग्रह पूर्ण है।
B. ओ एल एस (OLS) अनुमान के न्यूनतम प्रसरण गुण नहीं है।
C. ओ एल एस (OLS) अनुमान के आधार पर महत्व का परीक्षण करना अयथार्य होगा।
D. ओ एल एस (OLS) अनुमान असंगत है।
नीचे दिए गए विकल्पों में सही चुनिये।
(a) A, B दोनो सत्य है
(b) A तथा C केवल सत्य है
(c) B तथा C दोनों सत्य हैं
(d) A तथा D दोनों सत्य हैं

Ans. (c): यदि बाधा पद विषमविसारी (हैटेरोसिडेस्टिक) हो तो ओ एल एस (OLS) अनुमान के न्यूनतम प्रसरण गुण नहीं है और ओ एल एस (OLS) अनुमान के आधार पर महत्व का परीक्षण करना अयथार्थ होगा।


31. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए:

सूची-I                                     सूची-II

(A) बाह्य कारकों से निपटने में निजी बाजार की प्रभाविकता (i) लैफर वक्र
(B) कर-आकार में वृद्धि और कर राजस्व के बीच सम्बन्ध (ii) मृतभार हानि
(C) प्रबल रणनीति                         (iii) कोस प्रमेय
(D) प्रभावी मूल्य अवसीमन तथा मूल्य सतह के माध्यम से मूल्य नियंत्रण (iv) गेम का सिद्धांत
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
(a) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(ii) 
(b) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(ii), (D)-(iii)
(c) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(ii), (D)-(iv)
(d) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(ii), (D)-(iv)
Ans. (a):
(A) बाह्य कारकों से निपटने से निजी बाजार की प्रभाविता                         (iii) कोस प्रमेय
(B) कर-आकार में वृद्धि और कर राजस्व के बीच संबंध                  (i) लैफर वक्र
(C) प्रबल रणनीति                                         (iv) गेम का सिद्धांत
(D) प्रभावी मूल्य अवसीमन तथा मूल्य सतह के माध्यम से मूल्य नियंत्रण (ii) मृत भार हानि

32. व्यवसाय की शर्तों में परिवर्तन से विशेष रूप से अल्प विकसित देशों को हानि होती है क्योंकिः

(a) उनकी विशेषता तथा व्यवसाय कृषि संबंधी वस्तुओं में होती है न कि विनिर्मित वस्तुओं में
(b) उनकी श्रम लागत उच्चतर होती है।
(c) उनकी विशेषज्ञता तथा व्यवसाय पर्यटन जैसी सेवाओं में होती है।
(d) उद्योगीकृत देश अल्प विकसित देशों के साथ अनुचित व्यवसाय करते हैं।


Ans. (a): व्यवसाय की शतों में परिवर्तन से विशेष रूप से अल्प विकसित देशों को निम्नलिखित कारणों से हानि होती है-
[1] व्यवसाय कृषि संबंधी वस्तुओं में होता है न कि विनिर्मित वस्तुओं में.
[2] अल्पविकसित देशों में अल्पविकसित प्राकृतिक साथन
[3] अल्प-रोजगार अथवा अदृश्य बेरोजगारी
[4] उद्यम तथा उपक्रम का अभाव
[5] अपर्याप्त पूँजी पदार्थ आदि।

33. कथन I: आधारभूत संरचना में संवृद्धि को जीडीपी संवृद्धि के लिए अनिवार्य शर्त माना जाता है। 
कथन II: भारत में पूँजी के निर्माण में वृद्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है।

(a) कथन । और कथन II दोनों गलत हैं
(b) कथन । सही है और II गलत है
(c) दोनों कथन । और कथन ।। सही है
(d) कथन । गलत है और कचन II सही है

Ans. (c): आधारभूत संरचना में संवृद्धि को जी.डी.पी. संवृद्धि के लिए अनिवार्य शर्त माना जाता है एवं भारत में पूँजी के निर्माण में वृद्धि अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

34. जनसंख्या की वृद्धि दर हैः

(a) जिसमें जनसंख्या प्रतिवर्ष प्रति 1000 की दर से बढ़ती है।
(b) जिसमें जन्म दर प्रतिवर्ष प्रति 1000 की दर से बढ़ती है।
(c) जिसमें जनसंख्या प्रतिवर्ष प्रति 10,000 की दर से बढ़ती है।
(d) जिसमें प्रजनन दर प्रतिवर्ष बढ़ती है।

Ans. (a): किसी एक वर्ष में अशोधित जन्मदर तथा मृत्युदर के अन्तर को जनसंख्या की वृद्धि दर कहते हैं। इस प्रकार की आकलित वृद्धि दर को जनसंख्या की प्राकृतिक संवृद्धि दर कहा जाता है। कुड या अशोधित जन्मदर किसी विशेष वर्ग में जन्में पंजीकृत कुल बच्चों की संख्या तथा उस वर्ष की कुल जनसंख्या के बीच अनुपात प्रायः इसे प्रति 1000 में व्यक्त किया जाता है।

35. सरकारी गुणक निम्नलिखित में से कौन सा सही है 
(जहां C= उपभोग की सीमान्त प्रवृत्ति, t= कर की दर)
       
          

Ans. (d): ) 1-C(1-t)


36. जनसंख्या घनत्व संदर्भित करता है:

(a) प्रत्येक वर्ग किलोमीटर में पुरुषों की संख्या को 
(b) प्रत्येक घन किलोमीटर में व्यक्तियों की संख्या को
(c) प्रत्येक वर्ग किलोमीटर में व्यक्तियों की संख्या को 
(d) प्रत्येक दस किलोमीटर में व्यक्तियों की संख्या को

Ans. (c): प्रति वर्ग किलोमीटर में रहने वाले लोगों की संख्या को जनसंख्या घनत्व कहते है।

37. अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र के अध्ययन में हम निम्नलिखित में से किसका उपयोग करते हैं?

(a) केवल व्यष्टिमूलक आर्थिक सिद्धांत का 
(b) केवल समष्टिमूलक आर्थिक सिद्धांत का
(c) न तो व्यष्टिमूलक और न ही समष्टिमूलक आर्थिक सिद्धांत का
(d) व्यष्टिमूलक तथा समष्टिमूलक दोनों आर्थिक सिद्धांत का परंतु हम उसका विस्तार अनुकूलन तथा समेकन भी करते हैं

Ans. (d): अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र के अध्ययन में व्यष्टिमूलक तथा समष्टिमूलक दोनों आर्थिक सिद्धांत का परन्तु उसका विस्तार अनुकूलन तथा समेकन का उपयोग करते हैं।

38. श्रम मांग वक्र में का समावर्ती विचलन किसके कारण होता है

(a) मजदूरी दर में वृद्धि
(b) मजदूरी दर में कमी
(c) श्रम की सीमान्त उत्पादकता में वृद्धि
(d) श्रम की सीमान्त उत्पादकता में कमी

Ans. (d): श्रम की मांग में वृद्धि उसकी उत्पादकता में वृद्धि तकनीकी प्रगति के कारण हो सकती है, श्रम की मांग में वृद्धि के कारण श्रम का मांग वक्र दायीं ओर विवर्तित हो जायेगा। श्रम की मांग में कमी उसकी उत्पादकता में कमी, तकनीकी गिरावट के कारण हो सकती है, श्रम की मांग में कमी के कारण श्रम माँग वक्र बायीं ओर विवर्तित हो जायेगा।
मजदूरी और श्रम की मात्रा में सीधा सम्बन्ध होता है। सामान्य रूप से मजदूरी के ऊँचे स्तरों पर श्रम की अपेक्षाकृत अधिक मात्रा प्रस्तुत होती है, यही कारण है कि पूर्ति का माँग चक्र ऊपर की ओर बाएँ से दाएँ को ढालू होता है। एक उद्योग ऊँची मजदूरी देकर ही अधिक श्रम आकर्षित कर सकता है।

39. के वाई सी (KYC) मानको की अपर्याप्तता अथवा अनुपस्थिति में बैंक को निम्नलिखित गंभीर एवं प्रतिपक्ष जोखिम हो सकते हैः

A. प्रतिष्ठा का जोखिम
B. अनुपालन का जोखिम
C. विधिक जोखिम
D. दिवालियापन का जोखिम
नीचे दिए गए विकल्पों में सही विकल्प का चयन करेंः
(a) A, B तथा D
(b) A, B तथा C
(c) B, C, D
(d) A, C तथा D

Ans. (b): के. वाई. सी. (KYC) मानकों की अपर्याप्तता अथवा अनुपस्थिति में बैंक को निम्नलिखित गंभीर एवं प्रतिपक्ष जोखिम है-
|1] प्रतिष्ठा का जोखिम
[2] अनुपालन का जोखिम
[3] विधिक जोखिम आदि।

40. व्यक्तियों द्वारा मुद्रा धारिता (होल्डिंग मनी) की लागत है-

(A) मुद्रा अवस्फीति के कारण मुद्रा की वास्तविक कीमत की हानि
(B) बचत पर मिलने वाले व्याज की हानि
(C) वस्तुओ और सेवाओं की खरीददारी नहीं करने के कारण उपयोगिता की हानि
(D) अन्य परिसम्पत्तियों को न रखने के कारण प्रतिफल का दावा छोड़ना
दिए गए विकल्पों में सही विकल्प का चयन करें:
(a) B, C तथा D
(c) A, B तथा D
(b) A, B तथा C
(d) A, C तथा D

Ans. (a): व्यक्तियों द्वारा मुद्रा धारिता (होल्डिंग मनी) की लागत निम्न है-
[I] बचत पर मिलने वाले ब्याज की हानि
[2] वस्तुओं और सेवाओं की खरीदारी नहीं करने के कारण उपयोगिता की हानि।
[3] अन्य सम्पत्तियों को न रखने के कारण प्रतिफल का दावा छोड़ना।

41. किसी देश की प्रति व्यक्ति आय तथा आय वितरण में असमानता के बीच लॉरेंज वक्र सम्बन्ध को निरूपित करने वाला ग्राफ दर्शाता है।

(a) लरिंज वक्र
(c) लैफर वक्र
(b) फिलिप्स वक्र
(d) कुजनेट्स चक्र

Ass, (d): किसी देश की प्रति व्यक्ति आय तथा आप वितरण में अपमानता के बीच सम्बन्ध को निरूपित करने वाला ग्राफ कुजनेट्स एक दर्शाता है। कुजनेट्स वक्त उल्टे आकार का होता है। वितेय वक्र केवल यह प्रदर्शित करता है कि विकास के साथ विषयमा घट रही है या बढ़ रही है, यह विषमता की डिग्री नहीं । यह विषमता के माप की गुणात्मक विधि है।

42. क्रम शर्त (आर्डर कडीशन) के आधार पर बताए कि निम्नलिखित में से कौन सा पहला समीकरण चिन्हित (आईटिफाइड) है?
संरचनात्मक दिए गए है। प्रतिमान (स्ट्रक्चरल मॉडल) इस प्रकार


जहाँ अंतर्जात चर (इन्डोजेनस वेरिएबल) x पूर्व निर्धारित चर तथा ॥ यादृच्छिक पद (रैडम टर्म) है।
(a) अति चिन्हित (ओवर आईडेंटिफाइड)
(b) अल्प चिन्हित (अण्डर आईडेंटिफाइड)
(c) सटीक चिन्हित (एक्जैक्टली आईडेंटिफाइड)
(d) सूचक अपर्याप्त है।

Ans. (c):   (c) सटीक चिन्हित (एक्जैक्टली आईडेंटिफाइड)


43. नीचे दो कथन दिए गए हैः

अभिकथन (A) : वाणिज्यिक बैंक के असफल होने का मुख्य कारण बैंक अंतरंगियों (इनसाइडर्स) को अनुचित ऋण उपलब्ध करवाना है।
कारण (R): बैंक कर्मचारियों को कमतर ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाए जाते हैं।
(a) A, R दोनों सही है, R, A की सही व्याख्या है
(b) A, R दोनों सही है, R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है R गलत
(d) A गलत है, R सही

Ans. (b) पाणिज्यि बैंक के असफल होने का मुख्य कारण  निम्नलिखित है 
[1] बैंक अंतरगियों (इनसाइडर्स) को अनुचित ऋण उपलब्ध करवाना 
[2] बैंक कर्मचारियों को कमतर ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाए जाते है।
[3] क्षेत्रिय विषमताएं
[4] ग्रामीण शाखाओं का कार्य असंतोषजनक होना
[5] ऋण-जमा अनुपात का असंतोषजनक होना

44. वर्ष 2018-19 के दौरान वर्तमान मूल्य पर भारत की सकल मूल्य वृद्धि में सेवा क्षेत्र का हिस्सा है:

(a) 45 से 47 प्रतिशत के बीच
(b) 50 से 52 प्रतिशत के बीच
(c) 53 से 55 प्रतिशत के बीच
(d) 60 से 62 प्रतिशत के बीच

Ans. (c): वर्ष 2018-19 के दौरान वर्तमान मूल्य पर भारत की सकल मूल्य वृद्धि में सेवा क्षेत्र का 53.66% योगदान है, दूसरे स्थान पर औद्योगिक क्षेत्र का योगदान है जो कि जी.डी.पी. में लगभग 31% योगदान देता है


45. बाजार विफलता का कारण व्यक्त करता है-

A. गरीबी
B. बाह्यताएं
C. बाजार शक्तियां
D. निजी वस्तुएं
नीचे दिए गए विकल्पो में सही उत्तर चुनें
(a) A तथा B केवल
(b) B तथा C केवल
(c) B, C तथा D केवल
(d) B तथा C केवल


Ans. (b, d): जिन परिस्थितियों के कारण स्वतन्य बाजार अर्थव्यवस्था अधिकतम सामाजिक कल्याण को प्राप्त करने में असफल रहती है तो उसे बाजार असफलता कहा जाता है।
बाजार असफलता के प्रमुख कारण निम्न हैं-
[1] अपूर्ण प्रतियोगिता एवं एकाधिकार
[2] बाह्य मितव्ययिताएँ एवं अमितव्ययिताएँ
[3] सार्वजनिक वस्तुएँ

47. निम्नलिखित खेल


(a) खेल का मूल्य = 2 खिलाड़ी A और B के लिए सर्वोत्तम नीति क्रमशः (A₁ B₁) है।
(b) खेल का मूल्य = 2 खिलाड़ी A और B के लिए सर्वोत्तम नीति क्रमशः A₁ B₁ अथवा (A3 B₁) अथवा (A₁ B3) है।
(c) खेल का मूल्य = 2 खिलाड़ी A और B के लिए सर्वोत्तम नीति (A3 B₁) है।
(d) खेल का मूल्य = 2 खिलाड़ी A और B के लिए सर्वोत्तम नीति (A₁ B3) है।

Ans. (b): (b) खेल का मूल्य = 2 खिलाड़ी A और B के लिए सर्वोत्तम नीति क्रमशः A₁ B₁ अथवा (A3 B₁) अथवा (A₁ B3) है।


48. नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन-1: सुश्री उरसुला के हिक्स के अनुसार। निजी वित्त, चाहे वह किसी कंपनी का हो अथवा किसी व्यक्ति का अवसंरचना के रूप में एक ही आय योजना से शुरू होती है जिसके अंतर्गत व्यय की योजना की जानी जरूरी है, लोकवित्त, विलोमतः एक दी हुई व्यय योजना मे साथ शुरू होता और प्राधिकरण करो एवं संसाधनों के अनुसार अपनी आय को सुमेलित एवं विस्तारित करने का प्रयत्न करते हैं।"
कथन-11: प्रो सिरास ने कहा है कि "लोक प्राधिकरण निजी वित्त पर अलग राय रखते हैं, यह कि पूर्ववर्ती की आय का संतुलन करना चाहिए और उसे किसी व्यक्ति के समान अनिवार्य रूप से लाभ की ही अपेक्षा नहीं करनी चाहिए।"

उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनेंः
(a) कथन । और ।। दोनों सही है। (b) कथन । और II दोनों गलत है।
(c) कथन 1 सत्य है, किन्तु कथन ।। गलत है।
(d) कथन । असत्य है, किन्तु कथन II सही है।

Ans. (a): उपर्युक्त कथन । और 11 दोनों सही हैं। 

49. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए:

सूची-I                                             सूची-II
(A) क्रांतिक न्यूनतम प्रयास क्रिटिकल मिनिमम एफर्ट थ्योरी (1) सी.पी. ब्लैकर
(B) नियो क्लासिकल संवृद्धि प्रतिमान                 (ii) डब्ल्यू डब्ल्यू रोस्टो
(C) जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत (डेमोग्राफिक ट्रांजिशन थ्योरी) (iii) आर सोलो
D) उच्च जन समूह उपभोग युग (एज आफ हाई मास  कन्जप्शन) (iv) एच. लेविनस्टिन

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः 

(a) (A)-(ii), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(iv)
(b) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(ii), (D)-(i) 
(c) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iv), (D)-(iii)
(d) (A)-(iv), (B)-(iii), (C)-(1), (D)-(ii)

Ans. (d):
(A) क्रांतिक न्यूनतम प्रयास सिद्धांत (क्रिटिकल मिनिमम एफर्ट थ्योरी) ( (iii) आर. सोलो
B) नियो क्लासिकल संवृद्धि प्रतिमान                                 (iv) एच. लेबिनस्टिन
(C) बनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत (डेमोषाफिक ट्रांजिशन थ्योरी)                  (I) सी. पी. ब्लैकर
(D) उच्च जन समूह उपभोग युग (एज आफ हाई मास कन्जाशन)           (ii) डब्ल्यू डब्ल्यू रोस्टोव

50. IS-LM वक्र विश्लेषण व्याख्या करता है।

A. वस्तु बाजार संतुलन
B. मुद्रा बाजार संतुलन
C. पूंजी बाजार संतुलन
D. विदेशी बाजार संतुलन
नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चुनें
(a) A तथा C केवल
(b) A तथा D केवल
(c) A तथा B केवल
(d) C तथा D केवल

Ans. (c): IS- शब्द निवेश और बचत की समानता का संक्षिप्त रूप है, जो वस्तु बाजार के संतुलन को व्यक्त करता है। दूसरी ओर LM शब्द मुद्रा की मांग (L.) और मुद्रा की पूर्ति (M) की समानता का संक्षिप्त रूप है, जो मुद्रा बाजार संतुलन को व्यक्त करता है।


51. श्रम शक्ति भागीदारी दर प्रदर्शित होता है:

(a)      श्रम शक्ति          ×100
        कुल जनसंख्या 
(b)   रोजगार प्राप्त श्रमिकों की संख्या      ×100
                   श्रम शक्ति 
(c)             श्रम शक्ति          ×100
             वयस्क जनसंख्या 
(d)     रोजगार प्राप्त श्रमिकों की संख्या      ×100
             वयस्क जनसंख्या 

Ans. (c): श्रम शक्ति भागीदारी दर =- श्रम शक्ति वयरक जनसंख्या ×100
किसी देश की श्रम शक्ति से अभिप्राय उन व्यक्तियों से है जो 15-65 आयु वर्ग के हैं जो रोजगार में है तथा वे भी जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं। श्रम शक्ति रोजगार में लगे लोगों की संख्या + बेरोजगारो की संख्या।

52. आर्थिक सर्वेक्षण 2019 के अनुसार भारत के पाँच शीर्ष व्यापार साझेदार- अमेरिका, चीन, यू.ए.ई. के अलावा और कौन कौन बने रहेंगे-
(A) सऊदी अरब
(B) हाँगकाँग
(C) सिंगापुर
(D) श्रीलंका
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनियेः
(a) केवल C और D
(b) केवल B और C
(c) केवल A और D
(d) केवल A और B

Ans. (d) : आर्थिक सर्वेक्षण-2019 शीर्ष व्यापार साझेदार देश निम्न है सऊदी अरब और हाँगकाँग हैं। के अनुसार, भारत के पाँच अमेरिका, चीन, यू.ए.ई.

53.किसने कहा है कि "मैं मानता हूँ कि विनिवेश का उद्देश्य आमआद‌गी उपभोक्त्त तथा निवेशक को लाभ पहुँचाने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा में सुधार लाना और एकाधिकार समाप्त करना है।"

(a) मनमोहन सिंह
(b) जार्ज फजि
(c) चिदंबरम
(d) यशवंत सिन्हा

Ans. (b): जार्ज फजि

54. नीचे दो कचन दिए गए हैं: एक को अधिकचन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है: अधिकचन (A): यदि ।

 एक मैट्रिक्स है जिसे इस प्रकार दिया गया है A= 

क्योंकि कालम II के सभी अवयव (एलीमेंटस) शून्य हैं तो det A=0 है। 
तर्क (R): लाप्लेस विस्तार किसी भी पंक्ति अथवा कालम के साथ निर्धारक (डिटरमिनेन्ट) के मूल्यांकन की अनुमति देता है।
(a)(A) और (R) दोनों सही है और (R). (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है परन्तु (R) सही नहीं है।
(d) (A) सही नहीं है परन्तु (R) सही है।

Ans. (a): (A) और (R) दोनों सही है और (R). (A) की सही व्याख्या है।

55.  कुल लागत TC = Q3-10Q² + 600 दी गई है। न्यूनतम औसत लागत क्या होगी? निर्गत के कौन से स्तर पर न्यूनतम लागत आती है? (Q) निर्गत कर स्तर

(a) Q=5 पर न्यूनतम औसत लागत ACMin=350 
(b) Q=5 पर न्यूनतम औसत लागत ACMin =175
(c) Q=1 पर न्यूनतम औसत लागत AC Min =170
(d) Q= 1   पर न्यूनतम औसत लागत ACMin = 45

Ans. (a) (a) Q=5 पर न्यूनतम औसत लागत ACMin=350 

56 . सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए:

सूची-I सूची-II
(A) वैम्बरलिन (i) लघु समूह मॉडल
(B) स्वोजि (ii) किंक्ड माँग चक्र
(C) स्टेक्तवर्ग (iii) मूल्य नेतृत्त्व मॉडल
(D) फेल्नर (iv) प्रतिक्रिया वक्र

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
(a) (A)-(i), (B)-(iii), (C)-(iv), (D)-(ii)
(b) (A)-(ii), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(iv)
(c) (A)-(ii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(iii)
(d) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iv), (D)-(iii)

Ans. (d):
(A) चैम्बरलिन (i) लघु समूह मॉडल
(B) स्वीजि (ii) किंक्ड मांग वक्र
(C) स्टैक्लबर्ग (iv) प्रतिक्रिया वक्र
(D) फेल्नर (iii) मूल्य नेतृत्व मॉडल


57. वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 के दौरान जीडीपी में केंड तथा राज्यों की सम्मिलित देयता का प्रतिशत हैः

(a) 69 प्रतिशत
(b) 67 प्रतिशत
(c) 68 प्रतिशत
(d) 66 प्रतिशत

Ans. (b): वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 के दौरान जीडीपी में केन्द्र तथा राज्यों की सम्मिलित देयता का 67 प्रतिशत है।

58. हॉकिन-साईमन की शर्तें क्या हैं?

(A) निर्धारक (डिटरमिनेट) A धनात्मक होना चाहिए।
(B) निर्धारक (डिटरमिनेंट) (1-A) धनात्मक होना चाहिए।
(C) निर्धारक (डिटरमिनेंट) (1-A) ऋणात्मक होना चाहिए।
(D) मैट्रिक्स (1-A) का प्रधान विकणों अवयव धनात्‍मक होना चाहिए
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल (A) और (C) सही है।
(b) केवल (A) और (D) सही है।
(c) केवल (B) और (D) सही है।
(d) केवल (C) और (D) सही है।

Ans. (c) किन-साइमन की शर्तें हैं- 
(i) निर्धारक (डिटरमिनेट) (1-A) धनात्मक होना चाहिए।
(ii) पैट्रिक्स (1-A) का प्रधान विणी अवयव धनात्मक होना चाहिए।

59.किन्हीं दो समान, संगत, बृहत्त एवं स्वतंत्र घटनाओं A और B के लिए P (AB) किसके बराबर होगा?

(a) 0
(b) 0.25
(c) 0.50
(d) 1

Ans. (b):  0.25


60. जनगणना (2011) के अनुसार भारत के किस राज्य में न्यूनतम लिंगानुपात है?
(a) पंजाब
(b) दिल्ली
(c) बिहार
(d) हरियाणा

Ans. (d): जनगणना 2011 के अनुसार लिंगानुपात के आधार पर भारत में 1000 पुरुषों पर सिर्फ 943 महिलाएं है। वर्तमान में भारत में सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य हरियाणा है जहाँ पर लिंगानुपात केवल 879 है।


61. मॉर्कोविज्ञ के पोर्टफोलियो प्रबंधन सिद्धांत निम्नलिखित पूर्वधारणाओं पर विचार करता है: 

(A) निवेशक स्टार्ट अपस के प्रति निराशावदी है परन्तु स्थापित व्यापार के प्रति आशावादी है।
(B) निवेशकों की प्रतिफल एवं जोखिम पर उचित तथा सही सूचना तक मुक्त पहुँच है।
(C) क्रिप्टो मुद्रा (क्रिप्टो करेंसी) के प्रति निवेशकों की झुकाव की प्रवृत्ति है।
(D) निवेशक समझदार है और वे दी गई आय तथा धन के स्तर के साथ अपनी प्रयोज्यता को बढ़ाते है।
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये-
(a) केवल A और B
(c) केवल C और D
(b) केवल B और D
(d) केवल A और C

Ans. (b): हैरी मॉकॉविट्ज के पोर्टफोलियो प्रबंध सिद्धांत
निम्नलिखित पूर्वधारणाओं पर विचार करता हैं- (i) निवेशकों की प्रतिफल एवं जोखिम पर उचित तथा सही सूचना तक मुक्त पहुँच है।
(ii) निवेशक समझदार हैं और वे दी गयी आय तथा धन के स्तर के साथ अपनी प्रयोज्यता को बढ़ाते हैं।
हैरी माँर्कोविट्ज को आधुनिक पोर्टफोलियों सिद्धांत का जनक माना जाता है।

62. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए:

सूची-I             सूची-II
(A) केरल         (i) कम शहरीकृत
(B) पंजाच (ii) उनकी जनसंख्या में अनुसूचित जातियों की उच्चतम प्रतिशतता
(C) हिमाचल प्रदेश (ii) अनुसूचित जनजातियों की उच्चतम प्रतिशतता
(D) मध्य प्रदेश         (iv) उच्चतम लिंग अनुपात
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
(a) (A)-(iv), (B)-(ii), (C)-(1), (D)-(iii)
(b) (A)-(i), (B)-(iii), (C)-(ii), (D)-(iv)
(c) (A)-(ii), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(iv)
(d) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(ii)

Ans. (a): (A) केरल (iv) उच्चतम लिंग अनुपात
(B) पंजाब (ii) उनकी जनसंख्या में अनुसूचित जातियों की उच्चतम प्रतिशतता
(C) हिमाचल प्रदेश (i) कम शहरीकृत
(D) मध्य प्रदेश (iii) अनुसूचित जनजातियों की उच्चतम प्रतिशतता

63. नीचे दो कथन दिये गये हैः

कथन-I : अंतः प्रवर्धी वृद्धि सिद्धान्तों के प्रवर्तक यह सुझाव देते है कि मानव पूँजी नवाचार एवं ज्ञान के क्षेत्र में निवेश से आर्थिक विकास होता है।
कथन-II: मानव पूँजी नवाचार एवं ज्ञान के क्षेत्र में निवेश पर ह्रासमान प्रतिफल कम होता है।
(a) कथन । और II दोनों सही है।
(b) कथन I सत्य है, लेकिन II दोनो असत्य है
(c) कथन । सत्य है लेकिन कथन II
(d) कथन । असत्य है तथा कथन || सत्य

Ans. (a): अंतः प्रवर्षी वृद्धि सिद्धान्तों के प्रवर्तक यह सुझाव देते हैं कि मानव पूँजी नवाचार एवं ज्ञान के क्षेत्र में निवेश से आर्थिक विकास होता है तथा मानव पूँजी नवाचार एवं ज्ञान के क्षेत्र में निवेश पर हासमान प्रतिफल कम होता है।

64. किसी दी गई श्रेणी के मानक विचलन के रूप में 'σ' दिया गया है और यदि उस श्रेणी के प्रत्येक अवलोकनों के पश्चात् उसमें स्थिरांक 'k' जोड़ा जाता है, तब नई श्रेणी का मानक विचलन क्या होगा?

(a) σ+k
(c) σ
(b) σ-k
(d) σk

Ans. (c) : σ

65. वायदा विनिमय दर उनके लिए लाभदायक है जोः 

(A) स्वयं की उस जोखिम से सुरक्षा चाहते हैं कि संव्यवहार पूरा होने के पूर्व विनियम दर में परिवर्तन होगा।
(B) यह दाँव पर लगाना चाहते है कि मुद्रा का मूल्य बढ़ेगा।
(C) यह दाँव पर लगाना चाहते है कि मुद्रा का मूल्य घटेगा।
(D) भविष्य में किसी समय बिंदु पर मुद्रा का विनिमय करना चाहते हैं।
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनियेः
(a) केवल (A), (B) और (C)
(b) केवल (A) और (B)
(c) केवल (A) और (C)
(d) A, B, C और (D)

Ans. (d): वायदा विनियम दर उनके लिए लाभदायक है जो निम्न कार्य करते हैं-
(i) स्वयं की उस जोखिम से सुरक्षा चाहते हैं कि संव्यवहार पूरा होने के पूर्व विनियम दर में परिवर्तन होगा।
(ii) यह दाँव पर लगाना चाहते हैं कि मुद्रा का मूल्य बढ़ेगा।
(iii) यह दाँव पर लगाना चाहते हैं कि मुद्रा का मूल्य घटेगा। 
(iv) भविष्य में किसी बिन्दु पर मुद्रा का विनिमय करना चाहते हैं।

66. इस तिथि से बैंकिंग ट्रांजेक्शन टैक्स (बी. सी. टी. टी) आरंभ किया गया।

(a) 1 जनवरी, 2015
(b) 1 जून, 2005
(c) 1 जनवरी, 2019
(d) 1 जून, 2009

Ans. (b): 1 जून 2005 से बैंकिंग कैश ट्रांजेक्शन टैक्स (BCTT) की शुरूआत हुई थी। इसे फाइनेंस एक्ट 2005 में लाया गया था। काले धन की रोकथाम और मनी लॉन्डिंग पर अंकुश लगाने की मंशा से सरकार इसे लायी थी।

67. दो परिवर्ती घटकों के बीच कौन-सा संबंध विद्यमान है, यदि प्रकीर्ण आरेख (स्कैंटर डायग्राम) पर संगत सारे  बिंदु बायीं से दायीं ओर ऊपर जाने पर एक सीधी रेखा पर प्रतीत होती है?

(a) सकारात्मक सहसंबंध
(b) पूर्ण सकारात्मक सहसंबंध
(c) नकारात्मक सहसंबंध
(d) पूर्ण नकारात्मक सहसंबंध

Ans. (b): पूर्ण सकारात्मक सहसंबंध

68. राष्ट्रीय आय की गणना में निम्नलिखित स्थितियों में से कौन सा आर्थिक निवेश है।

A. स्वयं के रहने हेतु एक नए निर्मित भवन की खरीद
B. नए शेयर की खरीद
C. पुस्तकों को गन्तव्य स्थान पर पहुँचाने के लिए एक पुस्तक प्रकाशक द्वारा एक नयी कार की खरीद
D. एक गृहस्थ द्वारा एक नयी कार की खरीद नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए
(a) केवल A, B, C
(c) केवल A, C और D
(b) A, B, C, D (d) केवल A और C

Ans. (d): राष्ट्रीय आय की गणना में स्वयं के रहने हेतु एक नये निर्मित भवन की खरीद एवं पुस्तकों को गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए एक पुस्तक प्रकाशक द्वारा एक नयी कार की खरीद आर्थिक निवेश है।
साइमन कुजनेट्स के अनुसार "राष्ट्रीय आय वस्तुओं और सेवाओं का वह शुद्ध उत्पाद है जो एक वर्ष की अवधि में देश के उत्पादन प्रणाली में अन्तिम उपभोक्ताओं के हाथों में पहुँचता है।"

69 not  upload


70. वर्ष 2022 तक किसानों की आयु दुगुनी करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी समिति का गठन किया गया है?

(a) अशोक मेहता कमेटी
(b) नरेश चन्द्रा कमेटी
(c) राजीव कुमार कमेटी
(d) अशोक दलवी समिति

Ans. (d): केंद्रीय बजट 2016-17 में किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का महत्त्वकांक्षी लक्ष्य तय किया गया था। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से एक ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए अशोक दलवाई की अध्यक्षता में एक अंतर मंत्रालयी समिति का गठन किया गया था।

71. आर्थिक वृद्धि पर किसी देश की सर्वाधिक बाध्यकारी बाधाओं की पहचान करने के लिए निर्णय मुक्त ढाँचे को कहा जाता है।

(a) वृद्धि प्रतिमान
(c) वृद्धि उद्दीपक
(b) वृद्धि नैदानिक
(d) वृद्धि विरोधाभास

Ans. (b): आर्थिक वृद्धि पर किसी देश की सर्वाधिक बाध्यकारी बाधाओं की पहचान करने के लिए निर्णय मुक्त ढाँचे को वृद्धि नैदानिक कहा जाता है।

72. नीचे दो कथन दिए गए हैं: एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है:

अभिकञ्चन (A): जीर्ण निर्धनता भारत की मुख्य समस्या है।
तर्क (R): ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के कारण भारत में कम विकास हुआ।
उपर्युक्त कञ्चनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है परन्तु (R) सही नहीं है।
(d) (A) सही नहीं है परन्तु (R) सही है।

Ans. (b): जीर्ण निर्धनता भारत की मुख्य समस्या है। ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के कारण भारत में कम विकास हुआ है।



73. सूची-I को सूखी-II के साथ सुमेलित कीजिए।

सूची-I         सूची-II
(A) रेखीय फलन (i)y=3x2+2x+9
(B) द्विघाती फलन (ii) y=5x
(C) पातांकी फलन (iii) y=3e2x
(D) पावर फलन (iv) y=5x+3

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
(a) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(ii)
(b) (A)-(iv), (B)-(1), (C)-(ii), (D)-(iii)
(c) (A)-(iv), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(1)
(d) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv)

Ans. (a):  (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(ii)

74. बाजार में असममीतिय सूचना की उपस्थिति से  निम्नलिखित होता है- 

(A) नकारात्मक चयन
(B) संसाधनों के एक अतिरिक्त इकाई के सीमान्त लाभ में कमी आती है जैसे-जैसे संसाधनों की इकाई बढ़ाई जाती है।
(C) अक्षमता मजदूरी
(D) प्रधान अभिकर्ता समस्या नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनेंः
(a) केवल (A), (B) और (D)
(b) केवल (B), (C) और (D)
(c) केबल (A) और (D)
(d) केवल (A) और (C)

Ans. (c): बाजार की विफलता के चार मुख्य प्रकार या कारण है
(1) एकाधिकार या बाजार की शक्ति के दुरुपयोग की अन्य स्थितिथी जहाँ एक एकल क्रेता या विक्रेता कीमतों या उत्पादन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं। 
(2) नाद्यता उन स्थितियों में उत्पन होती है जहाँ बाजार बाहरी व्‍यकितयों के ऊपर एक आर्थिक गतिविधि पर ध्यान नहीं देती
सकारात्मक और नकारात्मक होती है।
(3) सार्वजनिक वस्तुएँ वे बस्तुएं होती हैं जिनमें अपनी और गैरप्रतिस्ताका गुण होता है, जैस राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक परिवहन, संधीय राजमार्ग आदि।
(4) ऐसे मामले जहाँ एक अभियानकारी होती है, जानकारी सम्बन्धी अनितम होती है जब लेन देन के एक पक्ष के पास भी अपेक्षा बेहतर जानकारी होती है।

75. रैखिक प्रोग्रामन निर्भेद के रूप में निम्नलिखित में से कौन सा वैध आब्जेक्टिव फलन है?

(a) Max Z = 5x²y
(b) Max Z = 3x+2y+8xy
(c) Min Z = 2x+3y²
(d) Min Z = 5x+2y

Ans. (d): रैखिक प्रोग्राम निर्देद के रूप में Min Z = 5x+2y वैध आब्जेक्टिव फलन है।

76. बैंकिंग में सलाभ सिक्का इलाई का अभिप्राय हैः

(A) किसी दी गई अर्थव्यवस्था के अंदर मुद्रा उपलब्ध करवाने की आर्थिक लागत
(B) मुद्रा के अंकित मूल्य और इसको उपलब्ध करवाने की लागत के बीच का अन्तर
(C) ए टी एम चलाने के शामिल लागत
(D) एक अर्थव्यवस्था में डेविट/क्रेडिट कार्डस बनाने की लागत
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनेंः
(a) केवल (A) और (C)
(b) केवल (B) और (C)
(c) केवल (B) और (D)
(d) केवल (A) और (B)

Ans. (d): बैंकिंग में सलाभ सिक्का इलाई का अभिप्राय है- किसी दी गयी अर्थव्यवस्था के अंदर मुद्रा उपलब्ध करवाने की आर्थिक लागत तथा मुद्रा के अंकित मूल्य और इसको उपलब्ध करवाने की लागत के बीच का अन्तर है।

77. निम्नलिखित में से कौन आई एम एफ का उद्देश्य नहीं ?

(a) अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक सहयोग को बढ़ावा देना
(b) संतुलित अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय सुनिश्चित करना
(c) विनिमय दर की स्थिरता सुनिश्चित करना
(d) निजी क्षेत्रो को ऋण प्रदान करना

Ans. (d): अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना जुलाई 1944 में हो चुकी थी तथापि इसके अनुच्छेदों का प्रवर्तन 27 दिसम्बर, 1945 को हुआ। 
IMF के मुख्य उद्देश्य निम्न हैं-
(1) अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक सहयोग को बढ़ावा देना
(1) संतुलित अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय सुनिश्चित करना
(iii) विनिमय दर की स्थिरता सुनिश्चित करना
(iv) अंतर्राष्ट्रीय भुगतान में आने वाले संकट का निपटारा तथा उनकी अवधि में कमी लाना।

78. व्यवसाय की परिवहन लागत प्रभावित करती है ।

(A) व्यवसाय के पैटर्न को
(B) व्यवसाय करने योग्य और व्यवसाय नहीं करने योग्य सामानों के बीच गीमा को
(C) वैधिक आपूर्ति श्रृंखला को
(D) व्यवसाय नहीं करने योग्य सामानों की सीमा को 
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनियेः
(a) केवल (A) और (B)
(b) केवल (A), (B) और (C)
(c) (A), (B), (C) और (D)
(d) केवल D

→ Ans. (b): व्यवसाय की परिवहन लागत निम्न को प्रभावित करती है-
(1) व्यवसाय के पैटर्न को
(ii) व्यवसाय करने योग्य और व्यवसाय नही करने योग्य सामानों के बीच सीमा को।
(iii) वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को।

79."आर्थिक दृष्टि से कर निर्धारण प्रणाली वह है जिसमें उत्कृष्ट या न्यूनतम बुरे आर्थिक प्रभाव हों।"

(a) मसत्रेव
(b) मार्शल
(c) हग डाल्टन
(d) पिगो

Ans. (c): हग डाल्टन

80. आरेख में दिए गए आय खपत वक्र के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सही है, A बिन्दु के पश्चात


(a) वस्तु X पटिया तथा वस्तु Y सामान्य वस्तु है
(b) वस्तु Y घटिया तथा वस्तु X सामान्य है
(c) वस्तु X और वस्तु Y सामान्य वस्तु है
(d) वस्तु X और वस्तु Y घटिया वस्तुएं हैं

Ans. (b): वस्तुयें दो प्रकार की होती है सामान्य वस्तुये तथा निकृष्ट कोटि की वस्तुये निकृष्ट कोटि की वस्तु भी दो प्रकार की होती हैं.
(क) कम निकृष्ट (ख) अति निकृष्ट या गिफेन वस्तु। यदि कोई उपभोक्ता आय के बढ़ने पर किसी वस्तु की अधिक मात्रा क्रय करता है तो यह वस्तु उपभोक्ता की दृष्टि से सामान्य बस्तु कही जायेगी। पर यदि आय बढ़ने पर यह किसी वस्तु की कम मात्रा क्रय करे तो वस्तु निकृष्ट कोटि की कही जावेगी। आय उपभोग वक्र का डाल यह प्रदर्शित करता है कि वस्तु सामान्य है या निष्कृष्ट कोटि की।

81. बैंक बाऊंसिग के लिए एनआई अधिनियम के अंतर्गत लगाया जानेवाला अधिकतम दण्ड क्या है?

(a) 6 माह
(c) 2 वर्ष
(b) 1 वर्ष
(d) 5 वर्ष

Ans. (c): अगर चेक जारी करने वाला पैसा देने से इनकार कर देता है, है या लीगल नोटिस का जवाब नहीं देता है, तो निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 138 के तहत सिविल कोर्ट में केस फाइल होती हैं, इसके तहत आरोपी को 2 साल की सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है। 



82. स्थिति E (Xt) = µ तथा Cov (Xt,  Xt-k)=Y(k) में समय श्रृंखला (टाइम सीरिज) निम्नलिखित में से क्या कहलाता है।
(a) नियमबद्ध रूप से स्थिर (स्ट्रिक्टली स्टेशनरी)
(b) अ स्थिर (नॉन स्टेशनरी)
(c) क्षीण रूप से स्थिर (वीकली स्टेशनरी)
(d) अपरिभाषित

Ans. (c) : स्थिति E (Xt) = µ तथा Cov (Xt,  Xt-k)=Y(k) में समय श्रृंखला (टाइम सीरिज) क्षीण रूप से स्थिर (वीकली स्टेशनरी) कहलाता है।

83. मेट्रो सवारी की माँग की तिरछी लोच 0.8 है और प्रतिदिन कुल सवारी 1.5 लाख है। यदि बस सवारी की कीमत 5% बढ़ती है, तो मेट्रो की कुल सवारी में कितना अंतर आएगा-
(a) 4000
(b) 5000
(c) 6000
(d) 7500

Ans. (c): 6000

84. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए:

                        सूची-I सूची-II
(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सिद्धांत निरपेक्ष लाभ (1) हैक्सचर-ओडलिन
(B) कारक अनुपात व्यापार का सिद्धांत (ii) मार्शल
(C) अर्पण यक्र                         (iii) एडम स्मिथ
(D) अवसर लागत                 (iv) हबलर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
(a) (A)-(i) (B)-(iii) (C)-(ii) (D)-(iv)
(b) (A)-(iii) (B)-(i) (C)-(ii) (D) (iv)
(c) (A)-(i) (B)-(iii) (C)-(iv), (D)-(ii)
(d) (A) (iii)-(B)-(i)  (C)(iv) (D)-(ii)

Ans. (b) :  (A)-(iii) (B)-(i) (C)-(ii) (D) (iv)

85निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है-

(a) भारत में भूमि की सीमान्त जोत (1 हेक्टेयर से कम) का क्षेत्र 67% है।
(b) भारत में भूमि की वृहत जोत (10 हेक्टेयर अथवा उससे अधिक) का क्षेत्र 10% है।
(c) ग्रामीण क्षेत्र में भूमि आय का मुख्य स्रोत है।
(d) जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि के कारण जोत का औसत आकार छोटा है।

Ans. (b): अक्टूबर 2018 में सरकार द्वारा नवीनतम (10वी) कृषि जनगणना 2015-16 को जारी किया गया। प्रत्येक 5 वर्षों पर होने बाली इस जनगणना के प्रमुख अंश निम्न प्रकार हैं- देश में 86.2 प्रतिशत किसान छोटे एवं सीमांत किसान है (2 हेक्टेयर से कम स्वामित्व), जिसके स्वामित्व में सिर्फ 47.3 प्रतिशत कृषित भूमि है। वहीं मझोले एवं अर्द्ध-मझोले किसानों (2 से 10 हेक्टेयर भू- स्वामित्व) की माझ सिर्फ 13.2 प्रतिशत है लेकिन इनके स्वामित्व में देश कृषित भूमि का 43.6 प्रतिशत है। देश में 10 हेक्टेयर या इससे अधिक जोत वाले किसानों की मात्रा 0.57 प्रतिशत है तथा इनके पास सकल परिचालित कृषित क्षेत्र का मात्र 9.04 प्रतिशत का ही स्वामित्व है।

86. वर्तमान कीमतों के सन्दर्भ में व्यक्त GDP को कहा जाता है-

(a) वास्तविक GDP
(b) निवल घरेलू उत्पाद (NDP)
(c) शधिकृत (नोमिनल) GDP
(d) सकल राष्ट्रीय उत्पाद

Ans. (c): जब GDP वर्तमान कीमतों के आधार पर गणना की जाती है तो उसे वर्तमान कीमतें या मुद्रा रूप GDP या प्राधिकृत (नोमिनल) GDP कहते हैं। दूसरी और अब GDP की गणना एक दिये हुए वर्ष में कीमतों  के आधार पर की जाती है तो उसे स्थिर कीमतों पर GDP या वास्‍तविक GDP कहतें है। 

87.अभिकचन (A): अवमूल्यन की सफलता के लिए मार्शल लर्नर शर्त को पूरा किया जाना चाहिए। कारण (R): अवमूल्यन से निर्यात महंगा तथा आयात सस्ता होता है।

(a) A तथा R दोनों सत्य हैं R, A की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सत्य है, R, A की सही व्याख्या है।
(c) A सत्य है तथा R. गलत है।
(d) A असत्य हैं तथा R सत्य है।

Ans. (c): अवमूल्यन की सफलता के लिए मार्शल-लर्नर शर्त को पूरा किया जाना चाहिए। अवमूल्यन से निर्यात सस्ता तथा आयात महंगा होता है। अवमूल्यन का भुगतान असंतुलन पर अनुकूल प्रभाव तभी पड़ता है। जब निर्यात एवं आयात की मांग की लोच इकाई से अधिक हो। अवमूल्यन का भुगतान शेष पर अनुकूल प्रभाव तभी पड़ेगा यदि अवमूल्यन के पश्चात् देश के अंदर कीमत स्तर स्थिर रहता है।

88 इस प्रश्‍न को जल्‍द ही  अपडेट किया  जायेगा

89. श्वेत क्रांति किस के उत्पादन में वृद्धि से संबंधित है?

(a) चावल
(c) अंडे
(b) दूध
(d) शहद

Ans. (b): श्वेत क्राति दूध के उत्पादन में वृद्धि से सम्बन्धित है। विश्व में दूध उत्पादन में भारत का स्थान पहला है तथा दूसरा स्थान यू.एस.ए. का है। दूध के उत्पादन में जो क्रांतिकारी वृद्धि आनी उसके सम्बन्ध में दो कार्यक्रमों का उल्लेख आवश्यक है। 1964-65 में देश में शुरू किया गया सधन पशु विकास आवश्यक है। 1964- 65 में देश में शुरू किया गया सपन पशु विकास कार्यक्रम जिसके|
अन्तर्गत सबसे पहले श्वेत क्रान्ति लाने के लिए पशु पालकों को पशु पालन के सुधरे तरीकों का पैकेज, उन्नत नस्ल की गाय तथा ■ भैंसे प्रदान की गयी तथा कृत्रिम गर्भाधान के तरीके विकसित किये गये। दूसरा आपरेशन फ्लड आरम्भ किया गया। आपरेशन फ्लड या श्वेत क्रान्ति के भारत में जनक वर्गीज कुरियन हैं। यह कार्यक्रम विश्व का सबसे बड़ा तथा व्यापक समन्वित डेयरी विकास कार्यक्रम है।

90. निम्नलिखित में से कौन से तरीके (Form) को सरकारी ऋण कहा जाता है?

(a) राजकोष से आहरण करना
(b) मुद्रा का मुद्रण करना
(c) सार्वजनिक गैर बैंक से उधार लेना
(d) बैंककारी व्यवस्था से उधार लेना

Ans. (c): जब सरकार सार्वजनिक व्यय तथा सार्वजनिक आय के बीच के अन्तर को लोगों से उधार लेकर ऋण के माध्यम से पूरा करने का प्रयास करती है तो उसे सार्वजनिक ऋण कहते हैं।

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

इस बात के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है कि कुछ उपभोक्ता हरित पदार्थ के लिए अधिक भुगतान करने के लिए तैयार है। हरित पदार्थ वे पदार्थ है जिसका उत्पादन पर्यावरण हितैषी विधि (यथा धारणीय वन से उत्पन्न लकडियां पवन ऊर्जा से निर्मित बिजली) से होता है और इसका उपभोक्ता पर प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ता है। इन्हें विशुद्ध सार्वजनिक वस्तुएं- निजी तथा सार्वजनिक वस्तु का पैकेज कहा जाता है।
इन वस्तुओं के लिए उपभोक्ता अधिक भुगतान करने के लिए क्यों तैयार है, यहा एक जटिल विषय है। कारण कुछ भी हो, पर यह स्पष्ट है कि कुछ उपभोक्ता उन हरित पदार्थों के लिए अधिक भुगतान करना चाहते है जिनसे उनका प्रत्यक्ष लाभ नहीं है।
हरित पदार्थ का एक उदाहरण है हरित विद्युत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के विद्युत का निर्माण ही हरित विद्युत है। सचमुच, गैर- हरित विद्युत से निर्मित विद्युत का पूर्णतः उद्योगीकरण किया जा सकता है चाहे इसे सीधे खरीद कर अथवा हरित विद्युत क्षमता का निर्माण लागत में योगदान देकर।
स्पष्टतः उपभोक्ता हितैषी (हरित) विद्युत के लिए अधिक खर्च करना चाहेंगे और उसकी हरित उत्पादों के लिए प्राथमिकता हालिया खुदरा कार्बन ऑफसेटों की लोकप्रियता में वृद्धि के माध्यम से प्रदर्शित होती है। उत्सर्जक ऑफसेटों का उपयोग कंपनियों द्वारा उत्सर्जनको कम करने संबंधी बाध्यता के साथ इसे बेचा और खरीदा जाता रहा है। यू.एस.ए, में किसी शहरी क्षेत्र में नए उत्सर्जको को व्यवसाय की स्थापना करने में अपने उत्सर्जन अधिकताओं को ऑफसेट करना पड़ा, जिसे मौजूदा कंपनियों को ढूंढकर (भुगतान करके) उनके उत्सर्जनों को कम करना पड़ा। हाल ही में, कंपनियों ने प्रभावी रूप से ऑफसेटों (अतिभार का भुगतान) का उपयोग अपने उत्सर्जनों के बचाव हेतु किया है ताकि विशेषतः कार्बन उत्सर्जन के मामले में वे एक हरित छवि बना सकें।
उपभोक्ताओं द्वारा ऑफसेटों की खरीद अलग होती है जब उपभोक्ता ऑफसेट खरीदते हैं वे शुद्ध रूप से पर्यावरण के लिए स्वैचिक्क अंशदान करते हैं। खुदरा (रिटेल) ऑफसेट एक ऐसा तरीका है जिसमें उपभोक्ता पूरे (ब्राउन उत्पाद से हरित उत्पाद का उत्पादन करते हैं। उदाहरण के तौरपर कोई व्यक्ति अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए किसी और को भुगतान करके अपने फ्लाइट कार्बन न्यूदूल (उदासीन) बना सकता है। इसे ऑफसेट बाजार में औपचारिक रूप दिया गया है जिसमें ऑफसेटों के विक्रेता उत्सर्जन को कम करते है और तब इन अवकारकों (रिडक्शन्स) को बेचते हैं।

91. हरित विद्युत से आशय है -

(a) नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों से विद्युत का उत्पादन
(b) थर्मल प्लांट (बाष्प संयंत्र) से विद्युत उत्पादन
(c) गैस पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन
(d) जल शक्ति (हाइड्रो पावर) से विद्युत उत्पादन

Ans. (a): नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों से विद्युत का उत्पादन का निर्माण ही हरित विद्युत है। गैर-हरित विद्युत से निर्मित विद्युत का पूर्णतः उद्योगीकरण किया जा सकता है चाहे इसे खरीद कर अथवा हरित विद्युत क्षमता की निर्माण लागत में योगदान देकर।

92. उपभोक्ता किसी भूरे (ब्राउन) उत्पादन से हरित उत्पाद का निर्माण किस प्रकार कर सकता है?

(a) एकाधिकार
(b) रिटेल ऑफसेट
(c) कीमत विभेद
(d) राजकोषीय घाटा

Ans. (b) : जब उपभोक्ता ऑफसेट खरीदते हैं वे शुद्ध रूप से पर्यावरण के लिए स्वैच्छिक अंशदान करते है। खुदरा (रिटेल) आफसेट एक ऐसा तरीका है जिसमें उपभोक्ता भूरे (ब्राउन) उत्पादन से हरित उत्पाद का उत्पादन करते हैं।

93. कार्बन उत्सर्जन के ऑफसेट का उपयोग किस लिए    किया जाता है?

(a) कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए
(b) हरित छवि प्रदान करने के लिए
(c) कार्बन उत्सर्जन बढ़ाने के लिए
(d) उपभोक्ता की पसंद को पूरी करने के लिए

Ans. (c): कार्बन उत्सर्जन के ऑफसेट का उपयोग कार्बन उत्सर्जन बढ़ाने के लिए किया जाता है। उत्सर्जक ऑफसेटों का उपयोग कंपनियों द्वारा उत्सर्जन को कम करने संबंधी बाध्यता के साथ इसे बेचा और खरीदा जाता रहा है।

94. हरित वस्तु का एक उदाहरण है

(A) सफेद कागज (white paper)
(B) बायु शक्तिः (wind power)
(C) बन्य उत्पाद (forest products)
(D) गौर ऊर्जा (Solar energy)

नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनियेः
(a) केवल A और B
(b) केवल B और C
(c) केवल C और D
(d) केवल B और D

Ans. (d): हरित पदार्थ वे पदार्थ हैं जिनका उत्पादन पर्यावरण हितैषी विधि (यथा धारणीय वन से उत्पन्न लकड़ियां, पवन ऊर्जा से निर्मित बिजली) से प्राप्त होता है इसका उपभोक्ता पर प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ता है। इझी विशुद्ध सार्वजनिक वस्तुएं निजी तथा सार्वजनिक वस्तु का पैकेज कहा जाता है। वायु शक्ति तथा सौर ऊर्जा हरित वस्तु के उदाहरण है।

95. अशुद्ध सार्वजनिक वस्तुएं हैं-

(a) निजी वस्तु
(b) सार्वजनिक वस्तु
(c) सार्वजनिक तथा निजी वस्तु का
(d) समाज के लिए हानिकारक वस्तु

Ans. (c): अशुद्ध सार्वजनिक वस्तुएं सार्वजनिक तथा निजी वस्तु का पैकेज हैं।


दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों के उत्तर देंः

लोक वित्त का उद्देश्य समष्टि अर्थव्यवस्था की स्थिरता को सुनिश्चित करना, वितरण की वांछित स्थिति को प्राप्त करना और वृद्धि तथा विकास की गति को तेज करने के लिए जन सुविधाओं का प्रावधान करना है। राजकोषीय नीति के समष्टि तथा व्यष्टि अर्थव्यवस्था नामक दो पहलू हैं। इसके अतिरिक्त, इन उद्देश्यों में जन सेवाओं के लिए प्रावधान करने हेतु संसाधनों का आवंटन शामिल है। इसका महत्वपूर्ण बिंदु है, सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा संपत्ति के अधिकार की संरक्षा करना जो मूलभूत जनकल्याण के पहलू है और इसे केवल सरकार द्वारा ही प्रदान किया जा सकता है। सरकारों के पास आय का संवितरण तथा गरीबी के उन्मूलन का कार्य है। भारी अवनति के पक्षात तया कीनेजियन अर्थव्यवस्था से प्रभावित होकर लोक व्यय को केंद्रीय भूमिका सौंपी गई थी। इस प्रकार लोक वित्त की भूमिका को राज्य की भूमिका के साथ अविगोपनीय रूप से सहबद्ध किया गया है। सरकारों ने मात्र सुरक्षा, संरक्षा तथा संपति के अधिकारों को सुनिश्चित करके बाह्य कारकों के साथ अनेक जन सेवाएं प्रदान करने के लिए अपनी गतिविधियों के दायरे को बढ़ाया है। इस प्रकार का विस्तार काफी चर्चा का विषय बन गया है। मेष मानते हैं कि सार्वजनिक क्षेत्रका विस्तार एक आवश्यक एक विराम का पहलू रहा है और मजबूत कि क्षेत्र पूंजीवादी बाजार के साथ साथ आवश्यक हो गया है। दावा करते है कि, निषाद अपन होता है राज्यक्षात्मक राज्य की सीमा
क्षेत्र से आगे उत्पादक अथवा कर अंतरण करने वाले राज्य के रूप में। अपना विस्तार करता है।
भारत में, लोक वित्तीय नीति के माध्यम से राज्य के हस्तक्षेप को लोगों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने तथा उनकी संपत्ति के अधिकारों की रक्षा करने के अतिरिक्त बेहद महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करना है। इनमें बड़ी सामाजिक और भौतिक अवसंरचना हानि को दूर करने की आवश्यकता, अदश्य और अपूर्ण बाजारों को उपचार उपलब्ध कराना, भारी असमानताओं और गरीबी को दूर करने के लिए उपाय शुरू करना तथा सूचना संबंधी असममितीय व्यवस्था के लिए उपचार का शवधान करना शामिल है। इस प्रकार, हस्तक्षेप की आवश्यकता कृषि क्षेत्र में बाजार विकास, सिंचाई, भंडारण तथा सहायता मूल्य जैसी बाह्य सुविधाएं प्रदान करने में भी है, ताकि बाजार की कमियों और आपूर्ति संबंधी अस्थिरता से निपटा जा सके। इसी प्रकार विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्रों में अक्संरचना के प्रतिस्पर्धी स्तरों के माध्यम से सामान्यीकृत बाह्यताएँ सुनिश्चित की जाती है। भारत जैसे देश में लोक वित्त की नीतियों ने सरकार को अर्थव्यवस्था के पूर्ण विकास के क्षेत्र में उत्प्रेरक की भूमिका निभाने में सक्षम बनता है। इसके अतिरिक्त, बाद के वर्षों में, सरकार से मिलने वाली सहायता राशि में काफी वृद्धि देखी गयी है जैसे कि रोजगार गारंटी और खाद्य सुरक्षा, राष्ट्रीय आवासन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आवधिक ऋण मोचन आदि।

96. अर्थव्यवस्था में सरकारी हस्तक्षेप के बाह्य घटकों को किन मदों के रूप में पाया जा सकता है-

(A) बाजार विकास
(B) मुद्रा आपूर्ति
(C) कृषि क्षेत्र में भंडारण एवं सहायता मूल्य
(D) सिंचाई
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनियेः
(a) केवल A, C और D
(b) केवल A, B और D
(c) केवल A, B और C
(d) केवल A और D

Ans. (a): अर्थव्यवस्था में सरकारी हस्तक्षेप के बाह्य घटकों बाजार विकास, सिंचाई, कृषि क्षेत्र में भंडारण एवं सहायता मूल्य जैसे मदों के रूप में पाया जा सकता है।

97. निम्नलिखित में से कौन सरकारी सहायता (राशि के)  अंतरण की श्रेणी में नहीं आता है?

(a) राष्ट्रीय आवासन
(b) स्वच्छ भारत अभियान
(c) आवधिक ऋण मोचन
(d) शिक्षा

Ans. (d): शिक्षा सरकारी सहायता (राशि के) अंतरण की श्रेणी में नहीं आता, जबकि रोजगार गारंटी और खाद्य सुरक्षा, राष्ट्रीय आवासन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मा निधि योजा सरकारी सहायता अंतरण की श्रेणी में आता है।

98. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है-

A. सार्वजनिक क्षेत्र का विस्तार एक आवश्यक तया रचनात्मक विकास है और मजबूत सार्वजनिक क्षेत्र, पूँजीवादी बाजार के साथ-साथ आवश्यक है।
B. राज्य को काफी बड़ी भूमिका अपनाने के अनेक कारण है।
C. भारत में लोक वित्तीय नीति के मध्यम से राज्य को हस्तक्षेप द्वारा काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
D. केनिजीयन अर्थव्यवस्था में उल्लेख है कि राज्य को पूर्ण नियोजन सुनिश्चित करना है।
(a) A तथा B
(b) A, B तथा C
(c) A तथा C
(d) A, B, C, D

Ans. (c): सार्वजनिक क्षेत्र का विस्तार एक आवश्यक तया रचनात्मक विकास है और मजबूत सर्वजनिक क्षेत्र, पूँजीवादी बाजार के साथ-साथ आवश्यक है। भारत में लोक वित्तीय नीति के माध्यम से राज्य को हस्तक्षेप द्वारा काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

99. यह कथन कि "विवाद तब उत्पन्न होता है जब राज्य संरक्षात्मक राज्य की अपनी सीमा से आगे जाकर उत्पादक अथवा कर अंतरण करने वाले राज्य के रूप में अपना विस्तार करता है।" किसका है -

(a) मसग्रेव
(c) डॉल्टन
(b) केन्ज
(d) बुधैनन

Ans. (d): बुचैनन

100. निम्नलिखित में से लोक वित्त के उद्देश्यों में से कौन सही नहीं है:

(३) समष्टि अर्थव्यवस्था में स्थायित्व सुनिश्चित करना।
(b) भुगतान के विपरीत संतुलन में कमी सुनिश्चित करना।
(c) वृद्धि एवं विकास की गति तेज करना।
(d) संवितरण की वाछित स्थिति प्राप्त करना।

Ans. (b): लोकवित्त के उद्देश्य है- समष्टि अर्थव्यवस्था की स्थिरता को सुनिश्चित करना, वितरण की वांछित स्थिति को प्राप्त करना और वृद्धि तथा विकास की गति को तेज करने के लिए जन सुविधाओं का प्रावधान करना है।