ugc net economics question paper in hindi
UGC NET/ JRF EXAM PAPER - Dec - 2004 hindi
1. पैमाने के प्रतिफल किन अवधारणाओं पर आधारित है -
a) उत्पादन की तकनीक अपरिवर्तित है।
b) साधनों की सभी इकाइयॉं समान है।
c) प्रतिफल भौतिक रूप में नापे जाते है ।
d) उपरोक्त सभी
उत्तर - d) उपरोक्त सभी
2. साधन के पुरस्कार के रूप में ब्याज का भुगतान किस सिद्धांत से स्पष्ट होता है -
a) उत्पादकता सिद्धांत
b) उपयोग स्थगन सिद्धांत
c) समय अधिमान सिद्धांत
d) उपरोक्त सभी
उत्तर - d) उपरोक्त सभी
3. प्रगट अधिगम सिद्धांत के संदर्भ में निम्नलिखित मान्यताओं पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर छॉटिये
a) तर्कसंगत
b) संगीत
c) संक्रामकता
d) अपूर्ण से तुष्टि
उत्तर - c) संक्रामकता
4. निम्नलिखित समूहों की इकाईयों में मेल बिठाइयें तथा दिये गये कूट से सही उत्तर छांटिये
समूह । समूह ।।
a) विकुचित मांग वक्र i) बेमोल
b) पूर्ण लागत मूल्य निर्धारण ii) बे
c) अधिकतम बिक्री iii) स्वीज
d) सीमा मूल्य प्रारूप iv) हाल एवं हिच
v) मोदिग ल्यानी
Code ; - a) b) c) d)
(A) (iii) (i) (iv) (ii)
(B) (ii) (i) (v) (iii)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iv) (v) (ii) (iii)
उत्तर - (C) (iii) (iv) (i) (ii)
5. माँँग सिद्धांत के विकास में निम्नलिखित सिद्धांतों के उदय को समय के आधार पर क्रमबद्ध कीजिये -
(i) प्रगट अधिमान
(ii) न्यूमान-मार्गेस्टर्न उपयोगिता सिद्धांत
(iii) क्रमसूचक उपयोगिता
(iv) मापनीय उपयोगिता
Code ; - a) b) c) d)
(A) (iii) (i) (iv) (ii)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (iv) (iii) (i) (ii)
उत्तर - (D) (iv) (iii) (i) (ii)
प्र 6. उत्पादन फलन का विचार निम्नलिखित में किस से संबंधित है
a) आर्थिक दक्षता
b) तकनीकी दक्षता
c) आबंटन दक्षता
d) उपरोक्त सभी
उत्तर - b) तकनीकी दक्षता
प्र 7. एक अर्थव्यवस्था के कोर में निम्न अन्तर्निहित है
a) सभी पैरेटों अनुकूलतम आबंटन
b) सभी प्रतिस्पधात्मक आबंटन
c) पैरेटों अनुकूलतम आबंटन में वृद्धि करने वाले आबंटन
d) सभी सम्भाव्य आबंटन
उत्तर - d) सभी सम्भाव्य आबंटन
प्र 8. उपरोक्त मॉंग के किस अर्थशास्त्री के सिद्धांत में स्थायी उपभोगक वस्तुओं मानव पूॅजी को सम्मिलित किया गया -
a) फ्रीडमैन
b) टोबिन
c) रोजस्टीन - रोडान
d) बोमोल
उत्तर - a) फ्रीडमैन
प्र 9. मुद्रा गुणांक द्वारा किसका निर्धारण होता है
a) अर्थव्यवस्था में मुद्रा की कुल पूर्ति
b) उच्च शक्ति मुद्रा
c) मुद्रा पूर्ति के अंग
d) अर्थव्यवस्था में रोजगार एवं उत्पादन
उत्तर - b) उच्च शक्ति मुद्रा
प्र 10. समूह । एवं समूह ।। की इकाईयों को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर छांटियें
समूह । समूह ।।
a) MV= PT i) बेमोल
b) MV=KPY ii) बे
c) MV=f(r,y,w) iii) स्वीज
v) मोदिग ल्यानी
Code ; - a) b) c) d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (ii) (iv) (i) (iii)
(D) (iii) (i) (ii) (iv)
उत्तर - (D) (iii) (i) (ii) (iv)
प्र 11. फ्रीडमैन के अनुसार एक परिवार का उपभोग किस पर निर्भर करता है :
a) अस्थिर आय
b) स्थायी आय
c) दोनों स्थायी एवं अस्थिर आय
d) सापेक्ष आय
उत्तर - b) स्थायी आय
प्र 12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सभी उत्तर छांटिये :
कथन (A) कीन्स के अनुसार कम ब्याज की दर पर की प्रवृत्ति अधिक होती है:
कारण (R) निम्न ब्याज की दर पर पूँजी का पूर्ति मूल्य कम होता है
कूट:
a) (A)एवं (R) दोनों सही है तथा (A), (R) का सही कारण है ।
b) (A) एवं (R) दोनों सही है पर (R), (A) का सही कारण नहीं है ।
c) (A) सही है पर (R) गलत है ।
d) (A) गलत है पर (R) सही है ।
उत्तर - b) (A) एवं (R) दोनों सही है पर (R), (A) का सही कारण नहीं है ।
प्र 13. दीर्घकालीन फिलिप्स वक्र का आकार कौन सा होता है
a) क्षैतिज पडी रेखा
b) उर्ध्वगामी खडी रेखा
c) उर्ध्वगामी वक्र
d) अधोगामी वक्र
उत्तर - b) उर्ध्वगामी खडी रेखा
प्र 14. निम्नलिखित में किसका प्रभाव मुद्रा पूर्ति के परिमाण पर नहीं पडता है -
a) पारिवारिक नकद मुद्रा
b) बैंकों के केन्द्रीय बैंक में जमा
c) बैंकों के पास नकद कोष
d) नकद सुरक्षा अनुपात
उत्तर - d) नकद सुरक्षा अनुपात
प्र 15. निम्नलिखित समूहों की इकाईयों में मेल बिठाइयें तथा दिये गये कूट से सही उत्तर छांटिये
समूह । समूह ।।
a) एश्यिन ड्रामा i) ए.के. सेन
b) च्वाईस आफ टेकनीक ii) डब्लू. डब्लू. रोसटोव
c) स्टेजिस ऑफ इकनामिक ग्रोथ iii) गुन्नर मिरडल
d) स्ट्रैटिजी आफ इकानामिक डेबलेपमेन्ट iv) हाल एवं हिच
v) लीवन्सटीन
Code ; - a) b) c) d)
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (iii) (i) (ii) (iv)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (v) (iii) (ii) (i)
उत्तर - (B) (iii) (i) (ii) (iv)
0 Comments