NHM Admit card for ANM (Female Health Worker)
हेलों दोस्तों कैसे हो आप सब आज हम आपको बतायेगें की आप NHM का Admit Card कैसे download कर सकते है अपने इस फोन के माध्यम से ।
यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संविदा के आधार पर संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए NHM द्वारा रिक्त पदो के नियुक्त के लिए mponline के माध्यम से आवेदन फार्म 21/06/2023 से लेकर 17/07/2023 आनलाइन फार्म भरे गये थेे। आफलाइन फार्म स्वीकार नही किये गये थे
जिनकी रिक्त पदो की सूची निम्न थी
Admit card download करने के लिए आप google में i form mponline सर्च करते हि आप उस वेबसाइट के अन्दर आ जायेगें जिसका विन्डो निचे चित्र के अनुसार दिखाइ्र देगा
जिस व्यक्ति को सर्च करना नही आता है तो इस लिंंक पर क्लीक करते हि पोर्टल खुल जायेगा
https://iforms.mponline.gov.in/Form/GetAllNotification
इस आप्शन मे से Admit card for ANM (Female Health Worker) post Recruitment in NHM पर क्लीक करना है जिससे नया विन्डो खुलेगा
1. आप अपने फार्म का Application Number: लिखे
2. आप आपना जन्म दिनॉक डाले जैसे - दिनमहीनासाल - 20021998
3 इमेज में बनी कोड को नीचे बोक्स में लिखे
4. Login आप्शन पर क्लीक कर दे
जिससे आपका Admit Card दिखाई देने लगेगा।
जिस व्यक्ति को आपना आवेदन फार्म एवं username and Password नही है तो इस लिंंक पर क्लीक करते हि पोर्टल खुल जायेगा
https://iforms.mponline.gov.in/Profile/Login
1. आप आपना फार्म प्रोफाइल का ID डाले
2. आप अपना प्रोफाइल का Passward डाले
3. इमेज में दिखाई कोड को खाली बोक्स पर डाले
4. Login पर क्लीक करे
5. जिन लोगों को ID या username नही पता है तो इस आप्शन का प्रयोग करे Forgot profile username
6. जिन लोगों को पासवर्ड नही पता है तो इस आप्शन का प्रयोग करे Forgot profile password
जिस व्यक्ति को अपना फार्म की जानकारी नही है तो अपने sername and Password से वह पुन- प्राप्त कर सकता है sername and Passwordडालने के बाद आपको नई विन्डो खुलेगा जो इस तरह दिखाई देगा
1. इस आप्शन पर आपको प्रोफाइल दिखाई देगी अगर आप कुछ बदलाव करना चाहते है तो यहॉ से आप कर सकते हो
2. जो फार्म अभी वर्तमान समय में भर रहे है वह दिखाई देता है ।
3. जो आप फार्म को भरे है आप इससे उस फार्म की रसीद को पुन- प्राप्त कर सकते है ।
4. इस आप्शन से आप जो योग्यता फार्म में डाले है यह से चेक कर सकते है
5. आप किस फार्म को आवेदन करनेे के योग्य है यहा से चेक कर सकते है।
6. आप ने जो परीक्षा दिये है उसका परिणाम यहा से प्राप्त कर सकते है
7. आप अपने से नया एवं सरल password बना सकते है
8. इस आप्शन में आपका username and logout का आप्शन से आप विन्डो के बाहर आ जायेंगे ।
NHM Syllabus for ANM (Female Health Worker)
Syllabus for Examination (CBT)
for the Position of Female Health Worker (ANM),
under NHM, Madhya Pradesh
# Position Name Syllabus Total No
of MCQs 100 MCQs
Question
1 Female Health Worker
ANM (ANM- NHMMP)
Syllabus for ANM
15% Questions
[Logical Reasoning (Verbal), General Awareness and Current
Affairs]:
85% Domain Specific Questions:
(a) Community Health Nursing.
(b) Health Promotion
(1) Nutrition.
(2) Human Body & Hygiene.
(3) Environmental Sanitation
(4) Mental Health
(c) Primary Health Care Nursing
(1) Infection and immunization.
(2) Communicable Diseases
(3) Community health problems.
(4) Primary medical care.
(5) First aid and referral.
(d) Child Health Nursing
(e) Health Centre Management
(f) Midwifery
(1) Antenatal ward.
(2) Intra-natal/labor room.
(3) Post-natal ward
(4) Neonatal care unit
G) Family welfare
(H) Infection practices
(I) NCD