अर्थशास्त्र के महत्व पूर्ण प्रश्न
प्रश्न 1 - विश्व में सर्वप्रथम जी.एस.टी. कहा पर लगाया गया था और किस सन में
उत्तर - फ्रांस में 1954 शुरू हुआ था
प्रश्न 2- भारत में किस देश के मॉडल के अनुसार जी.एस.टी. लागू किया गया था
उत्तर - कनाडा
प्रश्न 3 G.S.T. का पूरा नाम GST ka full farm
उत्तर - Good& Service Tax (वस्तु एवं सेवा कर )
प्रश्न 4 फसल का नाम बताऍ जिनके संदभ में हरित क्रान्ति सर्वाधिक फसल रही है
उत्तर - गेहू और चावल
प्रश्न 5 जब उपभोक्ता किसी भूरे (ब्राउन ) उत्पादन से हरित उत्पाद का निर्माण किस प्रकार कर सकता है
उत्तर - रिटेल ऑफसेट
प्रश्न 6 वित्तीय प्रणाली किसे कहते है
उत्तर - यह वह व्यवस्था होती है जिसमें कि वित्तीय संस्थाओं द्वारा जो बचत किया जाता है उसे संग्रहण, निवेशों पर वितरण या आंवटन एवं विकास और विस्तार में जो नियंत्रणो में संग्रह किया जाता है तो ऐसे तत्वों के समावेश को वित्तीय प्रणाली कहते है।
प्रश्न 7 - भारत मे ऋण संस्था का सबसे महत्वपूर्ण स्त्रोत कौन सा है
उत्तर - बैंक
प्रश्न 8 - कॉल मनी किसे कहते है
उत्तर - काॅल मनी का लेन -देन बैंके के परस्पर बीच में होता है वे आपसी में अपना सौदेबाजी करते है और मनी का रेेट तय करके ऋण देता है उसके बाद अगले दिन की शर्त के अनुसार उस ऋण को लगने वाले रेट के अनुसार वापस ले लेता है इस प्रकार के लेन - देेन को कॉल मनी कहते है । यह प्राय- बैंकों के बीच विनिमय की स्थान को बनाकर रखता है ।
प्रश्न 9 - ट्रेजरी बिल किसे कहते है
उत्तर - इस बिल काेे नाम खाजाना बिल के नाम से भी जाना जाता है यह प्राय- एक वर्श से कम समय के लिए जारी किया जाता है यह भारत देश में 91 दिन से 364 दिनाें के बीच बट्टे पर देश की सरकार द्वारा जारी किया जाता है ।
प्रश्न 10 - भारत में खजाना बिल के कितने प्रकार है
उत्तर - 3 प्रकार के है
1. - 14 दिनों के लिए
2. - 91 दिनाें के लिए
3. - 364 दिनाें के लिए